संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली से लौटते ही जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कर्णप्रयाग के विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री ने नेगी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार केंद्रीय मंत्री,सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से शिष्टाचार भेट की। इस दौरान राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री के बीच उत्तराखण्ड में रोड कनेक्टीवीटी के विकास के संबंध में चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री से भेंट की। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को देहरादून में प्रस्तावित कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुंआवाला में कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर के लिए रक्षा मंत्रालय को सशुल्क भूमि प्रस्तावित की गई है। कहा कि उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के निकट चैखुटिया में हवाई पट्टी बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया गया है। धारचूला से लिपुलेख तक सड़क मार्ग निर्माण किए जाने पर मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। यहां रूद्रप्रयाग जनपद में सैनिक स्कूल स्थापित किए जाने पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में उत्तराखण्ड के जवानों का बड़ा योगदान रहा है। केंद्र द्वारा उत्तराखण्ड को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में कृषि अवसंरचना निधि के सम्बन्ध में बैठक हुई। इस दौरान सचिव हरबंस सिंह चुघ ने बताया कि प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत अच्छा कार्य करने वाले राज्य के तीन जनपदों को विभिन्न मापदण्डों के आधार पर प्रधानमंत्री-किसान योजना की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। पर्वतीय राज्यों की श्रेणी में आधार ओथेंटिकेटेड एंड फामर्स पेड के लिए जनपद उधमसिंहनगर, ग्रीवांस रीडरेसल के लिए जनपद नैनीताल एवं फिजिकल वेरीफिकेशन के लिए जनपद देहरादून को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कृषि अवसंरचना निधि के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वित्तीय वर्ष हेतु निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए तेजी से कार्य किया जाए। उन्होंने सभी जनपदों को अपने प्रस्तावों की डीपीआर मार्च 2021 के प्रथम सप्ताह तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा दिए जाए।