मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

राज्य में खेल के माहौल को विकसित किये जाने के प्रायस जारी रहेंगे : मुख्य सचिव

 संवाददाता  : जयपुर राजस्थान

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य की खेल प्रतिभाओं को सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग देते हुए राज्य में खेल के माहौल को विकसित किये जाने के प्रयास जारी रहेंगे । आर्य सोमवार को शासन सचिवालय में युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा राजस्थान के क्रीड़ा पदक विजेता खिलाड़ियाें को बिना पारी (आउट ऑफ टर्न ) नियुक्ति हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे ।

मुख्य सचिव ने बैठक मे अधिकारियो को निर्देश दिये कि सभी खिलाड़ियों के चयनियत आवेदनों पर विचार करके समानुपातिक द्धष्टि से इन खिलाड़ियों को सरकारी विभाग में नियुक्ति दी जाए। उन्होंने वल्र्ड चैम्पियनशिप एयर राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले 18 वर्षीय युवा दिव्यांश पंवार को प्रतिमा का धनी बताते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं को राज्य में ब्रांड एम्बेसेडर बनाया जाना चाहिये। इससे युवाओं को प्रेरणा ओर जोश मिल सकेगा । 
 
बैठक में मुख्य सचिव के समक्ष सरकारी नौकरियों की विभिन्न श्रेणीयों के लिए प्राप्त खिलाड़ियों के चयनित आवेदनों पर विस्तार से चर्चा  की गई । इस अवसर पर स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष भास्कर ए  सावंत तथा गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार भी उपस्थित थे