रविवार, 7 फ़रवरी 2021

उत्तराखंड  एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड  एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता हमारे लिये चुनौती रही है। पर्वतीय क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये अनेक प्रयास किये गये हैं। शनिवार को हरिद्वार रोड जोगीवाला चौक स्थित कैलाश अस्पताल में कैलाश ओमेगा कैंसर सेन्टर के शुभारंभ समारोह में उन्होंने यह बातें कही। मुख्यमंत्री जी ने कैलाश अस्पताल के चेयरमैन डॉ. का प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में सहयोग के लिये आभार जताया। उन्होंने कहा कि सेंटर की स्थापना से प्रदेश की बड़ी आवश्यकता की पूर्ति होगी।

 

मुख्यमंत्री ने शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 25 हजार किसानों को तकरीबन तीन अरब रूपए के ऋण वितरित किए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्ग-दर्शन में स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को धरातल पर उतारने का काम आज हुआ है जिस पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के किसान किसी के बगरलाने में नहीं आए। हमें अपने किसानों पर गर्व है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह भी विचित्र संयोग है कि आज एक तरफ जहां राज्य में 25 हजार किसानों को ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया जा रहा है तो लोकसभा में नए कृषि कानूनों पर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के विरोध में कुछ राज्यों में चक्का जाम की भी घोषणा की गई है लेकिन यह समझने वाली बात है कि जो लोग चक्का जाम कर रहे हैं, वह किसान हैं भी या नहीं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि धीरे-धीरे यह साफ हो गया है कि किसानों को कुछ विदेशी ताकतें बरगलाने का काम कर रही हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा शनिवार, 6 फरवरी को दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 3.00 लाख रूपए का ब्याज रहित वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद देहरादून के बन्नू स्कूल, रेसकोर्स मैदान में किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रदेश के 95 विकासखंडों एवं 5 अन्य स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से लोगों के साथ संवाद भी करेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 25 हजार लोगों को कृषि कार्यों के लिए कृषि यन्त्रों, मत्स्य पालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, मुर्गीपालन, कुक्कुट पालन, मौन पालन आदि प्रयोजनों हेतु ऋण वितरण किया जाएगा।