संवाददाता : रायपुर छत्तीसगढ़
राजनांदगांव जिले के ग्राम इरईकला में आयोजित तीन दिवसीय संत सद्गुरू ज्ञान साहेब एवं संत यतीन्द्र साहेब कबीर सत्संग समारोह मंे प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू तथा वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर शामिल हुए।
मंत्री द्वय ने राज्य की खुशहाली और तरक्की के आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर छसगढ़ अनुसूचित जाति प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल, अंत्यावसायी विŸा निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, सरपंच तुलसी साहू, कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी भी उपस्थित थे।