गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड  एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करके लौटे उत्तराखण्ड एनसीसी दल ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भेंट की। यहां राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड वासियों को कैडेट्स की उपलब्धि पर गर्व है। विश्वास है कि इससे राज्य के अन्य युवाओं और विशेषकर बालिकाओं को एनसीसी से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। एनसीसी कैडेट्स का आत्मविश्वास से परिपूर्ण व्यक्तित्व युवाओं के लिये आदर्श है। इनकी सेवाओं से देश के विकास को एक नई ऊर्जा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने बुधवार विभिन्न विभागों के अंतर्गत कई विकास कार्यों की स्वीकृति दी है। इसमें हरिद्वार में सिंचाई विभाग के तहत 5 कार्यों के लिए 19.73 लाख, पुरोला नगर पंचायत में पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण के लिए 40.39 लाख, धर्मपुर देहरादून में सीवर लाइन निर्माण के लिए 75.97 लाख, देहरादून ग्रामीण में 13 हैंडपंप लगाने के लिए 42.12 लाख, मेरी गांव मेरी सड़क योजना के प्रस्तावों के तहत 8 जिलों के लिए 7.74 करोड तथा बागेश्वर विधानसभा में तीन सड़कों के लिए 1.09 करोड़ आदि शामिल हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा गदरपुर में मोटर मार्ग पुनर्निर्माण के लिए 2.46 करोड़, नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में कुखई क्षेत्र की सड़क के लिए 7.82 लाख, रामनगर में लोक निर्माण विभाग के तीन कार्यों के लिए 74.81 लाख, रुद्रप्रयाग में खांकरा-पौड़ीखाल मोटर मार्ग निर्माण के लिए 2.52 करोड़, चैबट्टाखाल में 24 बेड के पर्यटक आवास गृह निर्माण के पहले चरण में 3.89 लाख तथा देहरादून तहसील भवन निर्माण के लिए 22.78 करोड़ के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है। वहीं अल्मोड़ा के ग्राम पलारी के वीर शहीद स्वर्गीय सूरज सिंह भाकूनी के भाई चंदन सिंह भाकुनी को मृतक आश्रित के रूप में नौकरी देने के प्रस्ताव पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है।


मुख्यमंत्री ने जनपद चमोली के गोपेश्वर में जिला प्रशासन द्वारा संचालित निशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर में युवाओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम  ने सफलता का एक मंत्र दिया, कि खुली आंखों से सपने देखने वाले ही जीवन में आगे बढ़ पाते हैं। और स्वामी विवेकानंद जी ने कहा कि जागो, उठो और जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो, रूको नहीं। ऐसी सोच रखने पर ही सफलता मिलती है। कोचिंग सेंटर संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया जी की भी सराहना की।


सचिवालय में आयोजित राज्य स्तरीय एम्पावर्ड समिति की बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना को लेकर सभी जिलाधिकारियों को माईक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिन्हित पलायन प्रभावित गांवों में रहने वाले परिवारों, बेरोजगार युवाओं और रिवर्स माईग्रेन्ट्स आदि को स्वरोजगार उपलब्ध कराना योजना का उद्देश्य है। साथ ही सभी गांवों की समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने विलेज स्पेशिफिक प्लान बनाने के भी निर्देश दिए हैं।