संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस सप्ताह-2021 के मौके पर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग के माध्यम से लगभग 10 हजार पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का शैक्षणिक सत्रों के माध्यम से ज्ञान वर्द्धन किया गया, यह बड़ी खुशी की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण, लोगों की रक्षा करना तथा समाज में बेहतर माहौल बनाने में पुलिस की बड़ी भूमिका है।
बिहार पुलिस सप्ताह परेड समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में 50 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है, 10 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां प्रक्रियाधीन है। साथ ही उन्होंने जरूरत के अन्य पदों पर पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की बहाली लिए प्रस्ताव देने का सुझाव दिया।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के संबंध में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान राज्य में एथेनॉल उत्पादन यूनिट की स्थापना, बंद चीनी मिलों की पुनर्स्थापना, नये चीनी मिलों एवं अन्य संभावित उद्योगों की स्थापना के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह खुशी की बात है कि अब केंद्र सरकार ने एथेनॉल उत्पादन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बिहार में एथेनॉल उत्पादन के क्षेत्र में काफी निवेश आएंगे, इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधान की बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने कोविड-19 संक्रमण प्रभाव के मद्देनजर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने हेतु सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।
अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स, खाद्य सुरक्षा एवं धान अधिप्राप्ति की प्रगति तथा उपलब्धि के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
सीतामढ़ी की जिलाधिकारी ने डी.आर.सी.सी. में मेगा ऋण वितरण शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर विभिन्न बैंकों के द्वारा 2882 लोगों के बीच लगभग 44 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।
मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित जिला स्तरीय सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
किशनगंज के जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं समेकित बाल विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिया।
जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडियम प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।
गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कोंच प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने पंचायतों में जनोपयोगी योजनाओं का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया।
बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यस्थलों, धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, होटल एवं रेस्टोरेंट आदि के संबंध में निर्गत अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।