सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री ने रविवार नई दिल्ली स्थित उत्त्तराखंड सदन में नवस्थापित “हिमाद्रि एम्पोरियम” का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एम्पोरियम का उद्देश्य उत्तराखंड के हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों का विकास, विपणन एवं विक्रय है। इस एम्पोरियम की स्थापना से सदन में आने वाले अतिथि एवं आगंतुक उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों से परिचित हो सकेंगे। आत्मनिर्भर भारत के लिए शिल्पकारों और बुनकरों को प्रोत्साहित करना जरूरी है और हमारी पूरी कोशिश है कि उत्तराखंड के हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों को अच्छी कीमत और मार्केट मिल सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार डाॅ.राकेश कुमार, डाॅ.पराग मधुकर थकाते, विशेष सचिव मा. मुख्यमंत्री डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री ने मियांवाला में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 50 करोड़ रूपए की विभिन्न विकास योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके पश्चात उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपने घोषणा-पत्र में किए गए 85 प्रतिशत से अधिक काम पूर्ण कर चुकी है। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि हरेला पर्व पर मात्र एक घंटे में राज्य में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। यह जनसहयोग के बिना पूर्ण नहीं हो सकता है इसलिए आप भी संकल्प लें कि आप एक पौधा जरूर लगाएंगे।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बताया। साथ ही कहा कि हमने सरकार के प्रारंभ से ही कभी भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया है। मैं कभी भी कोई ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे कि आपको अपने विधायक के कारण नीचा देखना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए अब हमें बार-बार भाजपा को राज्य में लाना है और सरकार के 5 साल को 15 साल में बदलना है।


मुख्यमंत्री ने रविवार देहरादून में संजीवनी फेस्ट कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। उत्तराखंड के विभिन्न थीम पर आधारित उत्पादों को सही प्लेटफाॅर्म मिलने से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे स्थानीय उत्पादों को अलग पहचान मिलेगी। संजीवनी फेस्ट का शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को किया था।
 

मुख्यमंत्री ने रविवार दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान कार्यालय से स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 5 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर संचालन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत यह एक अच्छी शुरूआत हुई है। इलेक्ट्रिक बस से प्रदूषण भी कम होगा और लोगों की यात्रा भी सुलभ होगी। स्मार्ट सिटी में चलने वाली इन बसों में 25 सीटें सामान्य लोगों के लिए एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा उपलब्ध है।