गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी बजट सत्र पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना टेस्टिंग और लोगों के इलाज के चलते बिहार में स्थिति बेहतर हुई है, फिर भी आगे की स्थिति के प्रति लोगों को पूरी तरह सचेत रहना है। उन्होंने कहा कि बजट का पूरा सत्र रखा जाएगा और पहले की तरह ही सत्र की कार्यवाही होगी।
 
👉 आरक्षण के मुद्दे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में पिछड़ा और अति पिछड़ा दो अलग-अलग वर्ग चिह्नित है, जिसे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की सरकार ने लागू किया था, वह आज भी चल रहा है। बिहार सरकार चाहती है कि यह केंद्र में भी लागू किया जाय। उन्होंने कहा कि केंद्र में यह एक ही प्रकार से चिह्नित है, अगर लोगों को विभिन्न प्रकार से उसमें भी आरक्षण का लाभ मिलेगा तो अच्छी बात होगी।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को राज्य के तकनीकी संस्थानों में अध्यापन के लिए क्वालिफाइड फैकल्टी तथा यहां पढ़ने वाले छात्रों के बेहतर प्लेसमेंट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया हैं। साथ ही उन्होंने यहां के इंजीनियरिंग कॉलेजों को राज्य में स्थापित I.I.T., N.I.T., I.I.I.T. तथा राज्य के बाहर के भी उच्च तकनीकी संस्थानों से संबद्ध करने भी का निर्देश दिया है, ताकि उनकी गुणवत्ता और बढ़ायी जा सके।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-2 के अंतर्गत सुलभ संपर्कता प्रदान करने हेतु कराये गये सर्वे का अच्छी तरह से वेरीफिकेशन कराने तथा इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। साथ ही उन्होंने वैकल्पिक सुलभ मार्गों द्वारा दूरस्थ पंचायतों एवं बड़े गांवों को उच्च स्तर के पथों, हाट बाजारों, एवं महत्वपूर्ण संस्थानों जैसे: प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला मुख्यालयों को आपस में जोड़ने के लिए योजनावार तरीके तथा तेजी से काम करने का निर्देश दिया है।
 
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ दानापुर कैंट स्थित सार्वजनिक रास्ता को बंद किये जाने के बाद प्रस्तावित वैकल्पिक रास्ता के समाधान हेतु स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सत्तर कटेया प्रखंड अंतर्गत सिहौल में उच्च क्षमता वाले पावर ग्रिड केंद्र के निर्माण की कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों को 31 मार्च, 2021 तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
 
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी अमित कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लदनियां, जयनगर, बेनीपट्टी एवं कलुआही के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ नल-जल योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्य प्रगति के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने पटोरी में बी.आर.सी. भवन एवं आर.टी.पी.एस. केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 अरवल की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी जे. प्रियदर्शिनी ने समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में ई-इपिक कियोस्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कई मतदाताओं के बीच ई-इपिक का वितरण भी किया।
 
👉 भोजपुर के जिलाधिकारी श्री रौशन कुशवाहा ने आरा में पूरवारी गुमटी स्थित ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। आपको बता दें कि पुल का एक लेन ट्रायल के लिए चालू किया गया है।