शनिवार, 6 मार्च 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी ने शुक्रवार को दून मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। टीकाकरण उपरांत राज्यपाल लगभग तीस मिनट तक चिकित्सकों की निगरानी में रही। टीकाकरण के बाद वह पूर्णतः स्वस्थ अनुभव कर रही हैं।उन्होंने मीडिया से बातचीत में प्रदेशवासियों से अपील की कि सभी लोग अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाये। लोग बिना भय के कोरोना का टीका लगाएं। यह टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुये राज्यपाल मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से देशभर में कोरोना टीकाकरण का अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है।
 
स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने उन्हें बताया कि 60 वर्ष की आयु से अधिक के 11752 लाभार्थियों को कोरोना टीके की पहली डोज लग चुकी है। 45 से 49 वर्ष की आयुवर्ग के 581 लाभार्थियों को कोरोना के टीके की पहली डोज लग चुकी है। राज्यभर में एक दिन में लगभग 205 टीकाकरण के सत्र आयोजित किये जा रहे हैं।
 
 
भराड़ीसैंण, गैरसैंण में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बजट में मुख्यतः चार बातों पर फोकस किया है। स्वस्थ उत्तराखण्ड, सुगम उत्तराखण्ड, स्वालम्बी उत्तराखण्ड और सुरक्षित उत्तराखण्ड। उन्होंने कहा कि गैरसैंण राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार ने पूरा खाका तैयार किया है। गैरसैंण राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए 350 करोड़ रूपए स्वीकृत हैं। जबकि पहली बार बजट में मुख्यमंत्री घस्यारी योजना के लिए 25 करोड़ का प्रावधान करने के साथ ही सौभाग्यवती योजना के लिए भी प्रावधान किया गया है। गैरसैंण में हेलीपैड निर्माण के लिए दो करोड़ का प्रावधान किया गया है जहां तीन एमआई हेलीकाॅप्टर उतर सकेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने कहा कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत न्यायवाद के दौरान महिलाओं को आर्थिक सहायता हेतु 3 करोड़ 60 लाख रूपए की व्यवस्था की गई है।
 

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) की घोषणा के एक वर्ष पूर्ण होने पर भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में गुरुवार को सांस्कृतिक संध्या व दीपोत्सव का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों व स्कूली छात्राओं ने भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री , विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रीगण, विधायकगण सहित अन्य लोगों ने भराड़ीसैंण में 1100 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया। इस अवसर पर चमोली जनपद के रैणी क्षेत्र में आपदा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतिकरण देने वाले सभी कलाकारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार रुपये व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गैरसैंण को 20 कम्प्यूटर देने की घोषणा की।
 

ऊबर ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्लू), राज्य सरकारों एवं स्थानीय एनजीओ को अपना सहयोग देने की घोषणा की। इस सहयोग के तहत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में मदद करने के लिए 10 करोड़ रु. मूल्य की निशुल्क राइड प्रदान की जाएंगी।इन निशुल्क राइड्स का उपयोग 60 व 45$ के आयु समूह के को-माॅर्बिडिटी वाले नागरिक एवं भारत के टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के लिए चयनित लक्षित समूह नजदीकी अधिकृत वैक्सीनेशन केंद्र से आवागमन के लिए कर सकेंगे। ऊबर एवं साझेदारी की जारी वार्ता के बारे में, माननीय केंद्रीय मंत्री, नितिन गडकरी, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा, ‘‘नागरिकों को वैक्सीन केंद्रों तक आवागमन करने के लिए 10 करोड़ रु. मूल्य की निशुल्क राइड प्रस्तुत करने की ऊबर की प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है क्योंकि इससे नाजुक नागरिकों को सुरक्षित मोबिलिटी के विकल्प मिलेंगे।ऊबर के प्रयासों के बारे में, प्रभजीत सिंह, प्रेसिडेंट, ऊबर इंडिया एवं दक्षिण एशिया ने कहा, ‘‘हम कोविड-19 को फैलने से रोकने के सरकार के प्रयासों में सहयोग करके काफी खुश हैं। इस साझेदारी में हमारे प्रयास जनसंख्या के सबसे नाजुक वर्ग को परिवहन के सुरक्षित व समयबद्ध विकल्प प्रदान करने पर केंद्रित होंगे                     

                  निशुल्क राइड किस प्रकार लेंः

·       ऊबर ऐप में सबसे ऊपर बाईं ओर दिए मेन्यू पर टैप करके ‘वॉलेट’ चुनें। बॉटम में ‘ऐड प्रोमो कोड’ चुनें।

·       वैक्सीनेशन प्रोमो कोड ऊबर ऐप में सभी यूज़र्स के लिए, 35 शहरों में, हमारे सभी उत्पादों पर लागू होंगे।

·       सरकारी या निजी हॉस्पिटल में नजदीकी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय अधिकृत वैक्सीनेशन सेंटर तक वापसी सहित आवागमन करने के लिए प्रोमो कोड डालें।

·       राइड्स होम स्क्रीन को नैविगेट करें और पिक-अप/ड्रॉप -ऑफ  का स्थान डालें।

·       अपनी ट्रिप की पुष्टि करें।

·       हर निशुल्क राइड का मूल्य अधिकतम 150 रु. होगा और एक राइडर वैक्सीनेशन से आवागमन के लिए अधिकतम दो निशुल्क राइड ले सकेंगे।

·       ट्रिप की पुष्टि करने से पूर्व दिखाए गए अंतिम किराए में छूट की राशि शामिल होगी। 8 मार्च से ऊबर निशुल्क राइड भारत के 35 शहरों में प्रस्तुत करेगा।

·       ऊबर ने स्थानीय अधिकारियों, सिविल सोसायटी समूहों और राज्य सरकारों को ‘रुमूवव्हाटमैटर्स’ के तहत आवागमन सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए अनेक अभियानों की घोषणा की।