संवाददाता : जयपुर राजस्थान
उद्योग विभाग के उद्यम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा आयोजित स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में सोमवार को कालबेलिया डांस की प्रस्तुति दी गई। जिसने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। जैसे ही ‘काल्यो कूद पड्यो मेला में’ गाने पर डांस किया गया तो दर्शक झूम उठे।
उल्लेखनीय है कि 15 दिवसीय हैंडलूम एक्सपो जलमहल के सामने स्थित राजस्थान हाट में चल रहा है जो कि 4 मार्च तक जारी रहेगा। इस एक्सपो में राजस्थानी अजरख, बगरु, सांगानेरी, कोटा डोरिया, लहरिया, बंधेज, मोठडी, कॉटन सिल्क और मुगल प्रिंट के डिजाइनदार कुर्ते, दुपट्टे, सलवार सूट, साड़ियों के साथ ही बेड कवर, चादर व अन्य मेटेरियल बिक्री के लिए डिस्पले किए जा रहें हैं। एक्सपो में आगन्तुकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।
पपेट शो ने किया मंत्रमुग्ध
एक्सपो में सोमवार को कालबेलिया डांस के साथ पपेट शो का भी आयोजन किया गया। बंटी ने कठपुतलियों को अपनी अंगुलियों के इशारों पर नचाया तो लोग रोमांच से भर उठे। राजस्थानी लोक गीतों पर कठपुतलियों का नृत्य प्रस्तुत किया। पपेट शो के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरुकता का संदेश भी दिया गया।