संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…
विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत पीपीपी मोड पर संचालित रामनगर के राम दत्त जोशी चिकित्सालय को एनएबीएच (नेशनल एकक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स, क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया) द्वारा एंट्री लेवल प्रमाणित किया गया है। यह राज्य का एनएबीएच से प्रमाणित पहला राजकीय चिकित्सालय है।
मुख्यमंत्री ने द्वाराहाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की आने वाले दिनों में राज्य सरकार शिक्षा में सुधार के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण सुधार प्राइमरी स्तर के उन स्कूलों को क्लब करना है जिनमें छात्रों की संख्या कम है। क्लब करने के बाद प्रत्येक स्कूल में कम से कम पांच- पांच शिक्षक तैनात किए जाएंगे और इन स्कूलों में स्कूल वैन के जरिए छात्र छात्राओं को घर से लाया ले जाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने स्थानीय कला के संरक्षण और संवर्धन के लिए 5 करोड़ की निधि देने की घोषणा की। द्वारहाट क्षेत्र के विकास के लिए भी उन्होंने घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री जी ने कहा की तड़ागताल में झील निर्माण और चौखुटिया में हवाई पट्टी का निर्माण सरकार करने जा रही है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रदेश में बेहतर काम हुए हैं। पूर्व के 1034 डाक्टरों के सापेक्ष आज प्रदेश में 2200 डाक्टर सेवाएं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा जब सरकार के पांच साल पूरे होंगे तब सभी अस्पतालों में डाक्टर होंगे।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मीरा नगर में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान मीरा नगर एवं बीस बीघा क्षेत्र की आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं का समाधान भी किया। वही श्री अग्रवाल का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही क्षेत्रवासियों द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया एवं उनके द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया गया।श्री अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोई भी गांव एवं क्षेत्र विकास की रोशनी से अछूता नहीं रहेगा।सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे, इसके लिए वह जनता के साथ हर पल खड़े हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक एवं पार्षद सुंदरी कंडवाल, कविता ध्यानी, अंजू गैरोला, रश्मि रतूड़ी, सावित्री बन्दूनी, शकुंतला भट्ट, मीरा रोथाण, संनीता बिष्ट, शोभा कोठियाल, जानकी भट्ट, नंदिनी, सावित्री, आदि सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कुमाऊं मंडल भ्रमण के दूसरे दिन की शुरुआत रानीखेत के निकट स्थित चिलियानौला में श्री श्री 1008 हेडाखान भोले बाबा के आश्रम में स्थित शिव मंदिर में भगवान के दर्शन के साथ की। ईश्वर से उन्होंने उत्तराखंड की उन्नति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस मंदिर को कुमाऊँ के प्रसिद्ध संत बाबा हेड़ाखान ने स्थापित किया था। उन्होंने कई वर्षों तक इस स्थान पर ध्यान और तप किया था। बाबा की विद्वता व सिद्धि को देखते हुए स्थानीय लोग उनकी पूजा करते थे। अब बाबा के ब्रह्मलीन होने के पश्चात् इस मंदिर में बाबा के मूर्ति रूप की पूजा की जाती है। उनके असंख्य भक्त बाबा को भगवान शिव का अवतार मानते हैं और बाबा को श्री श्री 1008 बाबा हेड़ाखान महाराज के नाम से जाना जाता हैं। यह मंदिर भगवान शिव और बाबा हेड़ाखान महाराज को समर्पित हैं।