सोमवार, 22 मार्च 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड अंतर्गत बंधौली-शीतलपुर-फैजुल्लापुर जमींदारी बांध पर कराये जा रहे कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया और कटाव की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि टीम बनाकर तटबंध की सभी साइट की पूरी स्टडी कराएं। जहां-जहां भविष्य में खतरे की संभावना हो सकती है, उसे चिह्नित कर उसके सुदृढ़ीकरण का कार्य कराएं। साथ ही उन्होंने घनी आबादी वाले क्षेत्रों में तटबंधों की मजबूती को ध्यान में रखते हुये स्टील शीट पाइल कराने का निर्देश दिया।
 

👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि होली के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से लोग बिहार वापस आयेंगे। इसके मद्देनजर रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों एवं एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कोराना जांच सुनिश्चित करायें। बाहर से आने वाले लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी रखें एवं उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी सचेत करें।
 
👉 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि कम से कम 70 प्रतिशत जांच R.T.P.C.R. होनी चाहिए तथा इसकी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर मिल जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि किसी पर्व, उत्सव या आयोजनों में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।
 
👉 मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और पुलिसकर्मियों का टीकाकरण तेजी से करायें, इससे कोई भी वंचित न रहे। सभी पेंशनधारियों का भी टीकाकरण अवश्य करवायें। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी स्कूल खुले रहेंगे और बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी। स्कूलों में सभी जरूरी सुविधाओं का ख्याल रखा जाय। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
 
👉 पटना के जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु पाटलिपुत्र अशोक, न्यू गार्डिनर अस्पताल एवं एयरपोर्ट पर संचालित कोविड जांच कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टेस्टिंग कार्य में गति लाने का निर्देश दिया।
 
👉 बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
 
👉 सीतामढ़ी की जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने समाहरणालय में वरीय अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने होली के अवसर पर कोरोना संक्रमण से ज्यादा प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए जिले में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कोविड वेक्सीनेशन की भी समीक्षा की।
 
👉 बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि सभी हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को हर हाल में कोविड-19 टीके का पहला एवं दूसरा डोज लेना अतिआवश्यक है।
 
👉 किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेश को जिले के कई स्कूली बच्चों तथा कई जीविका दीदियों के बीच वितरित किया।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कोशी नदी के कटाव से प्रभावित महिषी प्रखंड अंतर्गत कुंदह ग्राम में कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
 
👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, ग्रामीण कार्य योजना, सोलर लाईट योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी। इस दौरान उन्होंने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम में अच्छे कार्य के लिए जिला निबंधन सह परार्मश केन्द्र के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और सिंगल बिंडो ऑपरेटर को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।