संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री ने एमएस रोड, देहरादून स्थित चौधरी फार्म हाउस में भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने होली की बधाई व शुभकानाएं देते हुए कहा कि वैश्य समाज द्वारा हर वर्ष होली-मिलन का यह आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में सभी पर्वों को आपस में मिलजुलकर मनाये जाने की परम्परा रही है।
इस अवसर पर फूलों की होली के साथ ही होली मिलन के अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं भव्य नृत्य भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चाँद अग्गरवाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, डीपी अशोक कुमार , कार्यक्रम संयोजक विनय गोयल, विधायक विनोद चमोली, खजान दस्, हरबंस कपूर, मेयर सुनील उनियाल गामासहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने रविवार देहरादून जनपद के विकास नगर की जौनसार बावर पछवादून क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित स्व. महावीर सिंह चौहान मेमोरियल ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है।
धार्मिक नगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ संपूर्ण विश्व की अनूठी धरोहर है। इस बार हमें कुंभ की दिव्यता और भव्यता तो बरकरार रखनी ही है साथ ही इसे सुरक्षित भी बनाना है। ऐसे में कुंभ का हिस्सा बनते समय भारत सरकार की कोविड गाइडलाइन का भी जरूर पालन करें। दिव्य, भव्य और सुरक्षित कुंभ में आप सभी आमंत्रित हैं। इसमें प्रतिभाग करते समय कोविड गाइडलाइन का पालन जरूर करें।
मुख्यमंत्री ने रविवार विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर नैनीताल जनपद के रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार किसी टाइगर रिजर्व में 50 महिलाएं नेचर गाइड के रूप में और 50 महिलाएं जिप्सी चालक के रूप में पर्यटकों को सफारी करवाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में वन संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में स्वरोजगार सुनिश्चित करने के लिए 5 हजार युवकों और 5 हजार युवतियों को कौशल विकास के माध्यम से गाइड के रूप में तैयार किया जाएगा। उन्होंने आमडंडा में जिम कार्बेट एवं वन्य वों पर आधारित ‘लाइट एंड साउंड शो एवं एम्फीथिएटर की स्थापना करने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत , चंपावत विधायक कैलाश चंद्र गहतौड़ी, नैनीताल जनपद के रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट, उत्तराखंड वन विकास निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार, जिला नैनीताल के डीएम धीराज गब्र्याल, राव भरतरि पीसीसीएफ हाॅफ, विनोद सिंघल पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग, कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल व उपनिदेशक कल्याणी , कुमाऊं के कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी व कुमाऊं के आई अजय रौतेला तथा वन विभाग एवं अन्य विभागों के विभिन्न अधिकारी और ईडीसी व वन पंचायतों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने रविवार विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर नैनीताल जनपद के रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात गर्जिया देवी मंदिर में माता दुर्गा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की। इस अवसर पर वनमंत्री डॉ हरक सिंह रावत रावत भी उनके साथ थे।