मंगलवार, 2 मार्च 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70वें जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार ट्वीट कर शुभकामनाएं दी तथा लम्बी आयु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

👉IGIMS में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के शुभारंभ की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तीसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को टीका लगाये जाएंगे। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से भी अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी टीका लगवायें, क्योंकि आप लोगों को बहुत जगह जाना होता है।
 
👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने I.G.I.M.S में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के शुभारंभ को लेकर कहा कि बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन बिल्कुल फ्री होगा। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण फ्री होगा तथा इसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
 
👉I.G.I.M.S में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि सभी बिहारवासी टीका लगवाएंगे, मुझे ऐसा भरोसा है। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन एवं साफ-सफाई पर ध्यान देने की अपील की है। माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद एवं श्रीमती रेणु देवी ने भी टीका लगवाया।
 
👉नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
 
👉बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की गयी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खाद्यान्न वितरण, राशन कार्ड आदि से जुड़े लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिये।
 
👉बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय, नवानगर प्रबंध समिति की बैठक की गयी। उन्होंने विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु स्वास्थ्य टीम गठित करने का निर्देश दिया।
 
👉सहरसा के ज़िलाधिकारी कौशल कुमार ने मनरेगा से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
 
👉सीतामढ़ी की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों से मास्क लगाने एवं कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की गयी।
 
👉भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत नुक्कड़ नाटक टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से भ्रूण हत्या ,बाल विवाह, दहेज प्रथा इत्यादि कुरीतियों के दुष्परिणाम एवं शिक्षा के महत्व, लिंगानुपात में कमी का प्रभाव आदि जैसे विषयों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।