मंगलवार, 9 मार्च 2021

जनजातीय युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...

 संवाददाता  : जयपुर राजस्थान

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग संयुक्त शासन सचिव नेहा गिरि ने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग व  प्लास्टिक उत्थान और प्रौद्योगिकी केंद्रीय संस्थान (सीपेट) जयपुर के सहयोग से जनजातीय युवाओं के लिए शुरू किए गए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को सीपेट में शुभारंभ किया। गिरि ने वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया।

इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ सैयद अमानुल्ला भी उपस्थित रहे। टीएडी व सीपेट के बीच हुए समझौते के तहत नब्बे जनजातीय  बेरोजगार युवाओं के लिए मशीन ऑपरेटर-सीएनसी लेथ एक साल का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। प्रथम बैच की शुरुआत आज से की गई है, जिसमें 30 जनजातीय युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।