संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संस्कारधानी जबलपुर में पुण्य सलिला माँ नर्मदा के ग्वारीघाट पर माँ नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए। उन्होंने स्वास्तिवाचन, हर-हर नर्मदे और नर्मदाष्टकम् के श्लोकों की गूँज के बीच पूरे विधि-विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की।
धर्म और आध्यात्मिकता से सराबोर राष्ट्रपति कोविंद माँ नर्मदा की महात्म्यता से अभिभूत हो गये। उन्होंने ग्वारीघाट में नर्मदा के अलौकिक सौंदर्य को निहारा। इसके बाद देव दीपावली से नजारे के बीच अर्द्ध-चंद्राकार में बने मंच से माँ नर्मदा आरती के दर्शन भी किये।राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोवड़े और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी नर्मदा आरती में शामिल हुए।