संवाददाता : जयपुर राजस्थान
हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला की युवती की जलने से जयपुर में हुई मौत मामले में ऊर्जा मंत्री एवं हनुमानगढ़ जिले के प्रभारी डॉ. बी.डी. कल्ला ने शनिवार दोपहर गोलूवाला पहुंच पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।डॉ. कल्ला ने पीड़िता के परिजनों को तत्काल राहत प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रूपए का चैकसौंपा।
इस अवसर पर बीकानेर आईजी प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एसपी प्रीति जैन, पूर्व सांसद भरत मेघवाल, विनोद गोठवाल, सुरेन्द्र दादरी, सुखदेव सिंह जाखड़, नगर पालिका पीलीबंगा के पूर्व चेयरमैन सुभाष गोदारा, ओम भादू, जिला परिषद डायरेक्टर रामनिवास गोदारा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।