संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री ने दिनांक 9 मार्च 2021, मंगलवार को सायं 4.15 बजे राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से भेंट कर मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र सौंपा। त्रिवेंद्र रावत का इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए राज्यपाल मौर्य ने उनसे राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने एवं पदभार ग्रहण करने की अवधि तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है।
उत्तराखंड की राजनीति में अभी जिस तरह के हालत बने हुए हैं, उसने विपक्षी दल कांग्रेस को भी चुटकी लेने का मौका दे दिया है। उत्तराखंड के राजनीतिक संकट पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है बीजेपी उत्तराखंड में गहरे भंवर में है और अपने साथ राजनैतिक अस्थिरता के इस भंवर में उत्तराखंड को भी उलझा दिया है। हरीश रावत ने कहा कि यह भाजपा का स्वार्थ था जिसका परिणाम उनको आज भुगतना पड़ रहा है, ये आने वाले दिनों में उत्तराखंड को न भुगतना पड़े। उत्तराखंड को सावधान रहने की जरूरत है। बता दें कि सुबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्यपाल को अपना ईस्तीफा सौंप दिया। कल बुधवार को बीजेपी विधायक मंडल दल की बैठक की जाएगी। इसमें नए सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है। केंद्रीय पर्यवेक्षक और पूर्व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी देहरादून पहुंचे चुके हैं।
हरिद्वार महाशिवरात्रि के प्रथम शाही स्नान को सुरक्षित और सकुशल संपन्न कराने के लिये गंगा सभा और व्यापार मंडल का सहयोग प्राप्त करने के लिये मेला अधिष्ठान कार्यालय में बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुये आईजी मेला संजय गुंज्याल ने कहा कि सभी के सहयोग से शाही स्नान और कुम्भ मेले को सुरक्षित और सफल बनाया जाएगा। इसके लिये विभिन्न विभागों और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये निर्देश दे दिये गये हैं। व्यापार मंडल और गंगा सभा ने आश्वासन दिया कि सभी के सहयोग से मेला को सकुशल संपन्न कराया जाएगा, यह सभी का कुम्भ है। इस अवसर पर एसपी नवनीत सिंह भुल्लर, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी ट्रैफिक प्रदीप राय, उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह, गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, संजीव नैयर, शिवकुमार कश्यप, तेज प्रकाश साहू आदि उपस्थित थे।
सहायक निदेशक डेयरी विकास विभाग के तत्वावधान में झबरावाला में आयोजित कार्यक्रम में 60 दुग्ध उत्पादकों को स्वच्छ दूध उत्पादन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आंचल डेरी के प्रतिनिधि रणजोध सिंह ने कहा कि दुग्ध उत्पादों को प्रोत्साहन देकर ही प्रदेश में दुग्ध क्रांति को बढ़ावा दिया जा सकता है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवक, महिलाएं पशुपालन कर आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भी पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए ऋण सुविधा भी दे रही है।
आंचल डेरी के सुपरवाइजर राजेंद्र सिंह ने कहा कि आंचल डेरी पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन की दिशा में प्रोत्साहित कर रही है। आंचल डेरी समिति झबरावाला के अध्यक्ष जसवीर सिंह, सचिव अमरजीत सिंह ने भी दुग्ध उत्पादकों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर निर्मला देवी, सोनू, बसंती देवी, अमरजीत सिंह, मनिंदर पाल, मेमो देवी, संपत्ति देवी, विमला देवी, नरेंद्र कोर, भूपेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, रणवीर सिंह, बलविंदर कौर, कश्मीरी देवी, सविता देवी, गुरनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।