संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के आयोजन संबंधी समिति की पहली बैठक की गयी, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। आपको बता दें कि इसका मुख्य उद्देश्य लगातार 75 सप्ताह तक चलने वाले इस आयोजन को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जाना है, ताकि हमारी युवा पीढ़ी स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के त्याग, तपस्या, समर्पण और भावनाओं से परिचित हो सके।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया जिले के महेशखूंट थाने के चंडी टोला गांव में स्कूल की चहारदीवारी गिरने से 6 लोगों की दबकर मौत होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं। साथ ही उनके निर्देश पर मृतकों के परिजनों को अविलंब 4-4 लाख रूपये का चेक दिया गया।
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने रोगी कल्याण समिति की बैठक की। उन्होंने इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के सुचारू रूप से संचालन, प्रबंधन एवं निगरानी हेतु I.G.I.C के निदेशक, संयुक्त निदेशक एवं डॉक्टरों के साथ विचार-विमर्श किया।
बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक की गई। उन्होंने सिमरिया घाट को पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
सहरसा के ज़िलाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय परिसर से कालाजार की रोकथाम हेतु ‘कालाजार उन्मूलन’ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह रथ जिले में घूम-घूमकर प्रचार-प्रसार के जरिये लोगों को जागरूक करेगा।
अररिया के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में तटवासी समाज न्यास संस्था द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छता रथ को रवाना किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सम्पूर्ण स्वच्छता आच्छादान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 ‘प्रवेशोत्सव’ के अन्तर्गत विशेष नामांकन अभियान के लिए जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वैशाली की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने सदर अस्पताल में सी.टी. स्कैन मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने मरीजों के बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने हेतु स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जहानाबाद के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने ‘प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान’ 2020 -21 को व्यापक स्तर पर चलाने हेतु आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा से हरी झंडी दिखाकर अब्दुल बारी नगर भवन तक प्रभात फेरी कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यही है कि कोई भी बच्चा अच्छी शिक्षा से वंचित ना रहे।
मधेपुरा के जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र I.T.I. चौसा में पंप ऑपरेटर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण लेने आये सभी पंप ऑपरेटरों को लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया।
सीतामढ़ी की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा देने हेतु सदर अस्पताल में अल्ट्रा साउंड जांच केंद्र का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह जांच पूर्णतः निःशुल्क है तथा शीघ्र ही सिटी स्कैन मशीन भी लगाया जाएगा।