बुधवार, 17 मार्च 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री ने मंगलवार सचिवालय में प्रदेश स्तर पर कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति के मध्यनजर सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक टीकाकरण कार्यक्रम संचालित करने तथा इसके व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। लाकडाउन के दौरान कोविड से बचाव के लिये स्वास्थ कर्मियों के सेवा भाव की भी मुख्यमंत्री जी ने सराहना की, और सभी जिलाधिकारियों को जनपद स्तर पर कोविड हिस्ट्री भी तैयार करने के निर्देश दिए।

कोविड की चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हरिद्वार महाकुंभ को दिव्य, भव्य और सुरक्षित और सफल बनाने का तीरथ सरकार ने संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का सरकार द्वारा खास ख्याल रखा जा रहा है इसलिए निश्चिंत होकर आइये और कुंभ का पुण्य लाभ उठाइये। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि कुंभ में कोविड के दृष्टिगत भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।

रणवीर सिंह चौहान बने अपर सचिव, सूचना तथा महानिदेशक सूचना। शासन द्वारा रणवीर सिंह चौहान (आई.ए.एस.) अपर सचिव, परिवहन, भाषा, सचिव हिन्दी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम तथा उपाध्यक्ष एमडीडीए को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना का भी दायित्व सौंपा गया है।
 
 
मुख्यमंत्री ने सचिवालय में पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक में कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कुम्भ और चारधाम यात्रा की सफलता के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। कुम्भ का पहला स्नान बहुत सफल रहा है। आगे के महत्वपूर्ण स्नानों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी। इसके लिए समय से व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। कुम्भ मे क्राउड मैनेजमेंट की पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। यदि और अधिक फोर्स की आवश्यकता हो तो इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने भी कुम्भ हेतु और फोर्स उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
 
 
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से ‘बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, रोकथाम और पुनर्वास’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा समेत तमाम विकृतियों से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें संस्कारवान बनाना होगा। संस्कारित बच्चे जीवन के किसी भी क्षेत्र में असफल नहीं होते। चूंकि बच्चे स्कूल से ज्यादा समय अपने घर पर बिताते हैं लिहाजा बच्चों को संस्कारवान बनाने की जिम्मेदारी अभिभावकों की है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए कार्यशालाओं के आयोजन के साथ ही जनजागरूकता भी जरूरी है। जागरूकता से ही बड़ी से बड़ी सामाजिक बुराइयां दूर हो सकती हैं।