बुधवार, 17 मार्च 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश देते हुये कहा कि शराब पीने वालों के साथ-साथ धंधेबाजों पर भी पूरी तरह से नकेल कसें ताकि शराब के धंधे में लिप्त कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाये। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यालय स्तर से लगातार इसकी समीक्षा करते रहें तथा प्रतिदिन जमीनी स्तर पर की जा रही कार्रवाई की रिपोर्ट लें।

👉मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शराब के धंधे और शराब पीने वाले लोगों की सूचना देने के लिए बनाये गये कॉल सेंटर को ठीक ढंग से फंक्शनल रखें। शिकायत मिलने पर सख्त और त्वरित कार्रवाई करें।
 
👉मधेपुरा के जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत कुआं एवं पोखर से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने तकनीकी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कार्य-संस्कृति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में प्राप्त महत्वपूर्ण पत्रों तथा अन्य संबंधित मामलों में अनुपालन की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। इस मौके पर अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
 
👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में जिला अभियोजन समिति की बैठक की गई। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
 
👉सिवान के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों के साथ होली के अवसर पर विधि व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।
 
👉समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं सभी पीएचसी प्रभारी उपस्थित रहे।
 
👉नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में अभियोजन/क्रिमिनल वादों में जघन्य अपराधों से संबंधित विधि शाखा की समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कार्य-संस्कृति एवं समन्वय की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के कार्यालय प्रधान को कई आवश्यक निर्देश दिया।