रविवार, 14 मार्च 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डगमारा मल्टीपर्पस हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट के प्रस्तुतीकरण के दौरान कहा कि तटबंध के आसपास रहने वाले लोगों की सहूलियत को भी ध्यान में रखना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्य बांध की मजबूती और सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना होगा तथा कोसी नदी में होने वाली गाद की समस्या पर भी ध्यान देना होगा।

👉बिहार की सुप्रसिद्ध हिंदी कवयित्री मती अनामिका, मैथिली रचनाकार कमलकांत झा एवं उर्दू साहित्यकार जनाब हुसैन-उल-हक साहब को वर्ष 2020 का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन तीनों रचनाकारों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इनकी उपलब्धि पर सम्पूर्ण बिहारवासियों को गर्व है। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर की अनामिका को हिंदी कविता संग्रह टोकरी में दिगन्त: थेरी गाथा: 2014 के लिए, बिहार के दरभंगा के कमलकांत झा को ‘गाछ रूसल अछि’ के लिए तथा गया के जनाब हुसैन-उल-हक साहब को उर्दू उपन्यास ‘अमावस में ख्वाब’ के लिए यह सम्मान दिया गया है।
 
👉बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिला कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने किसानों से जैविक कृषि एवं जलवायु अनुकूल कृषि के साथ-साथ सिंचाई की नवीनतम पद्धति को अपनाने की अपील की।
 
👉सीतामढ़ी के जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर से सूचना एवं जनसंपर्क की कला जत्था टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम चमकी बुखार से प्रभावित प्रखंडों के 108 महादलित टोलों में गीत-संगीत एवं नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी।
 
👉अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में जिला मत्स्य टास्क फोर्स की बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने मत्स्य पालन, बत्तख पालन एवं मखाना उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।
 
👉मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतकर्ता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इस मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, अनु॰ जाति एवं अनु॰ जनजाति थाना प्रभारी और प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 
👉बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने पंचायत आम निर्वाचन, 2021 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के संबध में बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाय ताकि कहीं से भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो।
 
👉बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने अपने कार्यालय कक्ष में आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कई मामलों के निपटारा हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।
 
👉मधेपुरा के जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कला भवन में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा का उद्घाटन किया।
 
👉जहानाबाद के जिलाधकारी नवीन कुमार ने आगामी पंचायत आम निर्वाचन, 2021 की तैयारी के संबंध में सभी कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।