संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड के बागेश्वर निवासी जगदीश कुनियाल से दूरभाष पर बात कर , पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों हेतु उनका आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कुनियाल की सराहना की है। राज्यपाल ने कहा है कि जगदीश ने गाँव वालों के साथ मिलकर हज़ारों पेड़ लगाए और सूख चुके जल स्रोत को फिर से जीवित कर दिया। कुनियाल का यह कार्य उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने कहा कि कुनियाल के कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति और जल संरक्षण हेतु समर्पित हो जाना चाहिए। हमें वृक्षारोपण के साथ-साथ नदियों और जल स्रोतों की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
हरिद्वार में कुम्भ मेला कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं के लिये किये जा रहे कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कुम्भ मेले के लिये जारी एसओपी का सभी से अनुपालन करने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने सभी अखाड़ों के संत-महात्माओं का आशीर्वाद लिया है। सभी ने दिव्य और भव्य कुम्भ की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष जताया है और कुम्भ की व्यवस्थाओं के प्रति संतों में कोई नाराजगी नहीं है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि हम सभी के सहयोग से दिव्य एवं भव्य कुम्भ के सफल आयोजन में सफल होंगे।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को हरिद्वार में पावनधाम भूपतवाला में कुंभ के लिए बने 150 बेड के बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीयू, विभिन्न वार्डों, बर्न यूनिट, रिसेप्शन, आपातकालीन वार्ड आदि सुविधाओं की जानकारी ली। मेलाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा0 अर्जुन सिंह सेंगर ने मुख्यमंत्री को बताया कि अस्पताल में शिफ्टवार 38 डाक्टर, 90 स्टाफ नर्स के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की गई है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने चंडीटापू नीलधारा में निर्मित मीडिया सेंटर का भी निरीक्षण किया। मेलाधिकारी दीपक रावत एवं महानिदेशक सूचना डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि मीडिया सेंटर में प्रेस कान्फ्रेंस हाल, स्टूडियों, रिसेप्शन, पीसीआर, वेटिंग लाॅज, आईटी हाल, स्विस व वीआईपी काॅटेज की व्यवस्था है। महानिदेशक सूचना ने बताया कि मीडिया सेंटर को सभी आधुनिक संचार उपकरणों एवं संसाधनों से युक्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य स्नान पर्वो आदि का लाइव कवरेज किये जाने की भी व्यवस्था मीडिया सेंटर के माध्यम से रहेगी। मुख्यमंत्री ने मीडिया सेंटर में व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को कुम्भ मेला क्षेत्र में संचालित स्थायी एवं अस्थायी निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद अटल बिहारी वाजपेई राज्य अतिथि गृह में कुम्भ मेले से जुड़े सभी उच्चाधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेले में संचालित स्थायी एवं अस्थायी निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं से सम्बंधित कार्यों को शीघ्र अंतिम रूप देने को कहा। मुख्यमंत्री जी ने ग्रीन कुम्भ की कल्पना को साकार करने के लिए कुम्भ मेले की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत ध्यान देकर शेष कार्यों को पूर्ण कराया l उन्होंने कहा कि कुम्भ क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के लिए धनराशि की कमी नहीं होनी दी जाएगी।