बुधवार, 24 मार्च 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

  संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

बिहार सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव हेतु पूरी तरह सतर्क है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। यहां भी कोरोना के कुछ मामले बढ़े हैं। होली को देखते हुये सभी लोगों को और सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि सभी लोग सजग और सचेत रहें।

👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के शहादत दिवस के मौके पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
👉मुख्यमंत्री ने एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रख्यात अभिनेता मनोज वाजपेयी को‘बेस्ट एक्टर’का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने स्व० सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'छिछोरे' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ये काफी गौरव की बात है कि बिहार के हिस्से में ये दोनों नेशनल अवार्ड आए हैं।
 
👉पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोषांगों का गठन कर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने टेस्टिंग एवं टीकाकरण में तेजी लाने तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मास्क चेकिंग अभियान तथा लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ चलाने का निर्देश दिया।
 
👉जहानाबाद के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया।
 
👉समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के दिशा-निर्देशन में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल 2635 युवाओं ने अपना निबंधन करवाया। इस दौरान कुल 1075 युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया।
 
👉कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव हेतु गया जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गया रेलवे स्टेशन स्थित कोविड जांच केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने ए.पी.एच.सी, खड़गपुर एवं अमरपुर में वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों को दिए जा रहे कोविड टीका के कार्य का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार के निर्देश पर एईएस एवं चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सरकारी भवनों पर दीवार लेखन के माध्यम से लोगों के बीच जन-जागरूकता आभियान चलाया जा रहा है।
 
👉मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में जिला स्तरीय क्रेडिट कमिटी की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने सभी शाखाओं के अधिकारियों को बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।