शुक्रवार, 19 मार्च 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग की संख्या को फिर से बढ़ाना है। प्रतिदन 70 हजार टेस्टिंग करना है। अधिक से अधिक आर.टी.पी.सी.आर. जांच हो, इसके लिए सारे इंतजाम किये जा रहे हैं।

👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन का काम यहां पूरे तौर पर किया जा रहा है। इसके लिए सभी लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है। हर हाल में कोरोना के प्रति सचेत रहना है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से इस संबंध में जो भी कार्य किये जा रहे हैं, वह लोगों के हित में है।
 
👉सीतामढ़ी की जिलाधिकारी ने एईएस, जेई, चमकी बुखार और कोविड-19 की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने AES/JE की सभी आवश्यक दवा एवं उपकरण की उपलब्धता सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर हाल में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कुछ राज्यों में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।
 
👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर सभी पंचायत, वार्ड, गांव और टोला के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुये कहा कि सजग रहें, मास्क पहनें और समय-समय पर हाथ धोंये तथा 2 गज की दूरी का पालन करें।
 
👉कैमूर के जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पीएचसी प्रभारी तथा भभुआ एवं मोहनिया के अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए नल-जल योजना को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कोविड-19 के मद्देनजर मास्क चेकिंग करने का निर्देश दिया।
 
👉समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित विद्यापति सभागार में कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक तथा जिला कृषि पदाधिकारी को प्रखंड कृषि पदाधिकारी से सभी प्रकार की अनियमितता से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कराने का निर्देश दिया।
 
👉बक्सर के जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर ने जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आत्मा द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मेला, उद्यान प्रदर्शनी एवं किसान सम्मान समारोह, 2021 का उद्घाटन किया।
 
👉अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. ने जिला उर्दू कोषांग की अगुवाई में आयोजित जिला स्तरीय एक दिवसीय फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला, सेमिनार व मुशायरा का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अररिया जिला गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है। लोग अमन पसंद हैं। अमन, चैन व भाईचारा रहेगा तभी विकास होगा।
 
👉भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बिहिया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टी.पी.डी.एस. गोदाम का भी निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉गया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन, 2021 को त्रुटिरहित, स्वच्छ, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।