शुक्रवार, 19 मार्च 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में सुराज व सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आमजन को सरकारी सेवाएं समय से एवं गुणवत्ता पूर्वक मिल सके इसके लिए ते से प्रयास किए जाएं। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि सिटिजन सेंट्रिक सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन किया जाए।
 
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुभागों के निरीक्षण की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस व्यवस्था लागू होने से कार्य में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस, ई-कैबिनेट आदि का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके, इसके लिए मंत्रीगणों के स्टाफ को भी ट्रेनिंग उपलब्ध करायी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने डार्क विलेजेज में मोबाईल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने हेतु ते से कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
 
 
मुख्यमंत्री Tirath Singh Rawat से बीजापुर अतिथि गृह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष Madan Kaushik, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार Dr Dhan Singh Rawat ने शिष्टाचार भेंट की।

 
पौराणिक नगरी हरिद्वार में मां गंगा के आंचल में कुंभ की शुरुआत हो चुकी है। मान्यता है कि धार्मिक आस्था से भरपूर इस कुंभ में गंगा में डुबकी लगाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके तट पर ज्ञान और भक्ति रस का अमृत बरसता है। ऐसे में आप सभी भक्तों और श्रद्धालुओं का इस कुंभ में स्वागत है। यह कुंभ पूरी तरह से दिव्य, भव्य और सुरक्षित है। कुंभ के दौरान कोविड के दृष्टिगत भारत सरकार की गाइडलाइन का जरूर पालन करें।
 
 
राज्य सरकार की ओर से प्रदेशवासियों के लिए अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत पांच लाख रूपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा राज्य के लोगों को दी जा रही है। आयुष्मान भारत/अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में निःशुल्क चिकित्सा लाभ के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य का गोल्डन कार्ड बनाना अनिवार्य है। गोल्डन कार्ड किसी भी नजदीकी सेवा केंद्र पर 10 मार्च से 31 मार्च 2021 तक बनवा सकते हैं।