मंगलवार, 9 मार्च 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जनपद देहरादून एवं हरिद्वार की 51 फ्रन्टलाइन महिला कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। फ्रन्टलाइन महिला कोरोना वारियर्स में पुलिस विभाग, स्वयं सहायता समूहों, नगर निगम की सफाई कर्मी, सामाजिक संगठनों की प्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी सम्मिलित हैं।

नगर निगम देहरादून, हरिद्वार, रूड़की से 14 पर्यावरण मित्र, स्वास्थ्य विभाग से 11 स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस विभाग से 10 महिला कांस्टेबल एवं स्वयं सहायता समूहों से 16 महिलाओं को सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने कहा कि कोराना काल में फ्रन्टलाइन वर्कर्स में एक बड़ा हिस्सा महिलाओं का था। महिला स्वास्थ्य कर्मियों, नर्सों, महिला सफाई कर्मियों, आशा कार्यकत्रियों, महिला पुलिस कर्मियों ने इस सकंटमय काल में पूरी संवेदशीलता के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी ने सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजभवन में जरूरतमंद महिलाओं के लिए साड़ी बैंक का शुभारम्भ किया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को साड़ियां वितरित की। राज्यपाल मौर्य ने कहा कि महिलाएं स्वयं को अबला न समझें। महिलाएं स्वयं शक्ति हैं। वे अपना स्वाभिमान बनाये रखें।

महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण द्वारा ही उनका वास्तविक सशक्तीकरण संभव है। उन्होंने कहा कि आज आरम्भ हो रहे साड़ी बैंक द्वारा सक्षम महिलाओं द्वारा जरूरतमंद महिलाओं के लिये साड़ियां दी जायेगी। इन सभी साड़ियों का एक साड़ी बैंक बनाया जायेगा। इस साड़ी बैंक के माध्यम से जरूरतमंद महिलाएं अपनी आवश्यकतानुसार साड़ी ले सकती हैं। जल्द ही देहरादून में दो-तीन साड़ी बैंक खोले जायेंगे।

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गैरसैंण के किसान मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम मे पं. दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए वृहद ब्याज मुक्त ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर जनपद के 156 स्वयं सहायता समूहों को 5 करोड़ 27 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए घोषणा करी कि कोविड काल में राज्य को सेवा देने वाली प्रत्येक आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों को 10-10 हजार रूपये दिये जायेंगे। सभी महिला मंगल दलों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को 15-15 हजार रुपये दिये जायेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओं का सशक्त होना बहुत जरूरी है।

 
उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री ने कार्यक्रम में चमोली जनपद में सब्जी व दुग्ध उत्पादन, बकरी पालन, झंगोरा व चावल पैकेजिंग, जूस व अचार पैकेजिंग से जुड़े 11 महिला स्वयं सहायता समूहों को चैक वितरण किया।
 
 उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने राजकीय पाॅलिटैक्निक गैरसैंण में रोजगार, उद्यमिता विकास एवं नवाचार (सेन्टर आफ एक्सीलेंस इन इम्पलाइमेंट) का उद्घाटन किया। इसके माध्यम से राज्य सरकार का प्रयास उद्यमिता को बढ़ावा देना तथा स्थानीय उत्पादों में वेल्यू एडिशन कर उन्हें बाजार उपलब्ध कराना है। यह पलायन को रोकने में भी अहम भूमिका निभायेगा। इस दौरान उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री की उपस्थिति में सेन्टर ऑफ एक्सीलेस एवं कृषि, खाद्य प्रसंस्करण ब्यूटी एण्ड वैलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ एमओयू हुआ।साथ ही राज्य के स्थानीय युवाओं को ट्रैकिंग के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों से जोडने हेतु पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था इंडिया हाइक्स के साथ भी एमओयू किया गया। उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने सभी को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की गैरसैंण में अच्छी शुरूआत हुई है।
 
 
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने सुरक्षा के लिए महिलाओं को तोहफा दिया है। डीआईजी का उद्देश्य महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर सभी को सजग करने का भी है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीआईजी नीरु गर्ग द्वारा अपने कार्यालय में महिलाओं की समस्याध्शिकायतों की त्वरित सुनवाई हेतु महिला सुरक्षा सेल स्थापित किया गया। इस सेल में कोई भी ’महिला अपनी शिकायत निसंकोच व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से घर बैठे दर्ज करा सकती है। इसके लिये डीआईजी की ओर से 7302110210 नंबर जारी किया गया है।
 
इस नम्बर पर शिकायतकर्ता द्वारा अपनी शिकायत मैसेज, फोटोध्विडियों के जरिये भेज सकेंगें। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के मौलिक अधिकारों को सुरक्षित रखना और महिलाओं के विरुद्ध भेदध्भाव एवं अत्याचारों के कारण आ रही समस्याओं का निराकरण कर महिलाओं को समानता एवं समान भागीदारी प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाने के साथ ही सुरक्षित व भयमुत्तफ वातावरण प्रदान करना है। शिकायत की सुनवाई हेतु महिला सुरक्षा सेल में निरीक्षक नीलम रावत के नेतृत्व में दक्ष एवं व्यवहार कुशल महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है, ताकि महिला अपनी शिकायत बिना संकोच दर्ज करा सके।
 
जनपदों में ऐसे मामले जिनमें पीडिता कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हैं अथवा ऐसे मामले जिनमें परिक्षेत्र कार्यालय से परीक्षणोपरान्त संतोषजनक कार्यवाही नहीं पायी जाती है, उनमें भी संज्ञान लिया जायेगा। यदि परिक्षेत्रार्न्तगत जनपद प्रभारी किसी विशिष्ट मामले को उत्तफ सेल को कार्यवाही हेतु स्थानान्तरित करना चाहें, तो रेंज प्रभारी की सहमति से कर सकते हैं। इसके अतिरित्त बाल अपराध एवं सीनियर सीटिजन सम्बन्धी शिकायतों का भी उत्तफ सेल द्वारा निराकरण किया जायेगा।
 
सेल परिक्षेत्रार्न्तगत महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं बाल सम्बन्धी अपराधों का प्रभावी पर्यवेक्षण करेगा। जनपदीय महिला काउंसिलिंग सेल की काउंसिलिंग प्रक्रिया एवं थानों पर स्थापित महिला हेल्पडेस्क’ को सरल करना भी प्रमुख प्राथमिकता है। इससे थानास्तर पर सहज व सुलभ तरीके से महिलाओं को और अधिक प्रभावी सहायता एवं सुरक्षा मुहैया करायी जा सकेगी।