शुक्रवार, 12 मार्च 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई सोमवार को प्रातः 5 बजे खुलेंगे। जबकि 14 मई को श्री केदार बाबा की चल विग्रह पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम को प्रस्थान करेगी। आज शिवरात्रि के अवसर पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान पूर्वक पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में कपाट खुलने की तय की गई।

मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कनखल स्थित श्री हरिहर आश्रम में जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर , जगदगुरू आश्रम में शंकराचार्य राजराजेश्वरानन्द महाराज एवं पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में संतो का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सभी साधु-संत कुंभ में किए गए इंतजामों से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री आज हरिद्वार पहुंचे। वहां हर की पैड़ी में उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने शाही स्नान के लिए मां गंगा के तट पर आए साधु-संतों और श्रद्धालुओं का भी स्वागत किया। श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने सम्मान स्वरूप मुख्यमंत्री रावत को गंगाजल, प्रसाद और चुनरी भेंट की। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले में पहुंचे सभी साधु-संतों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए हमारी सरकार ने सभी इंतजाम किए हैं। कहा कि कुंभ में जनता के लिए किसी तरह की रोक-टोक नहीं है। उन्होंने सभी से कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की भी अपील की।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी ने गुरूवार को राजभवन में 13 व 14 मार्च को आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी वसंतोत्सव-2021 की जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि इन दो दिनों में पुष्प उत्पादकों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वसन्तोत्सव में वृदांवन की फूलों की होली का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही माह अगस्त-सितम्बर, 2021 में सेब व लीची महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। राज्यपाल ने वसंतोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिये पुष्प रथ को भी रवाना किया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजभवन में फूलों से शिवलिंग भी बनाया गया था, जिसका राज्यपाल द्वारा पूजन अर्चन किया गया। पुष्प प्रदर्शनी का उदघाटन राज्यपाल मौर्य द्वारा 13 मार्च, 2021 को प्रातः 9.30 बजे किया जायेगा।
राज्यपाल ने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन से एक दिन पूर्व शुक्रवार 12 मार्च, 2021 को दोपहर बाद गरीब, दिव्यांग एवं वंचित वर्ग के बच्चों के सहित अन्य बच्चों को विशेष रूप से प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
 
 
मुख्यमंत्री ने गुरूवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा से प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री जी का शाही स्नान करने पहुंचे साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।