संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस पर्व में लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ भगवान शिव की उपासना करते हैं। यह पर्व हमारी संस्कृति को और मजबूत बनाता है। उन्होंने यह पर्व आपसी प्रेम, पारस्परिक सौहार्द एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने का लोगों से आह्वान किया। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आयेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में बुधवार को कॉम्फेड द्वारा डेयरी डेवलपमेंट से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि राज्य के सभी जिलों, प्रखंडों एवं पंचायतों से लेकर गांवों को डेयरी कॉ-ऑपरेटिव नेटवर्क से जोड़ें तथा सभी गांवों में महिलाओं के लिए अलग से डेयरी को-ऑपरेटिव सोसायटी का गठन करें और जीविका की महिलाओं को भी इसमें शामिल करें। इसका विस्तार होने से लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के अंतर्गत देसी गौ संरक्षण की योजना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भैंस और गाय के दूध की अलग-अलग उपयोगिता है, जिसे देखते हुये इस संबंध में अध्ययन करायें और उसके आधार पर इसे प्रोमट करें। प्रति 8-10 पंचायतों पर एक पशु अस्पताल बनाने की योजना पर जल्द काम शुरू करें, जहां पशुओं के मुफ्त इलाज के साथ ही उनके लिए मुफ्त दवा की भी व्यवस्था हो।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किसानों के प्रणेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस पर एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने पुलिस लाइन, घोरमारा स्थित नये बालिका गृह का उद्घाटन किया। इस नये भवन में बालिकाओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
सहरसा के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मनरेगा के अंतर्गत कोशी तटबंध क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड स्थित चिरैया ओ.पी. परिसर में चाहरदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया।
अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. ने समाहरणालय स्थित जिला पंचायती राज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्गत पंजी, आगत पंजी, कार्यालय लॉग बुक एवं विभिन्न संचिकाओं की जांच की।
बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सात निश्चय के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं तथा जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अविलंब लंबित कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया।
जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने स्कूली शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के लिए निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत हुलासगंज प्रखंड के मुरगांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने आवासित बच्चों की सुरक्षा हेतु ससमय टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण, आहार तालिका के अनुसार भोजन दिये जाने एवं बच्चों के साथ सौहार्द पूर्ण व्यवहार करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बक्सर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया