गुरुवार, 25 मार्च 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक मेंबिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गंगा जल उद्वह योजना के अंतर्गत बोधगया, गया, राजगीर और नवादा के सभी घरों में गंगा जल को शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मौसम अनुकूल कृषि कार्य को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। बिहार के 8 जिलों से इसकी शुरुआत की गई है। अब सभी जिलों में विशेषज्ञों को लगाकर इस पर काम किया जा रहा है।

👉 आर. ब्लॉक से जीपीओ गोलंबर को जोड़ने वाला फ्लाईओवर गुरुवार से खुल जाएगा। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से पटना शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 25 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने फ्लाईओवर के सभी फिनिशिंग कार्य को पूरा कर लिया है।
 
👉 बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी लंबित महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
 
👉 अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में जिला तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारियों को विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य का निष्पादन समय सीमा के अंदर हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया।
 
👉 नवादा के जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पंचायत आम निर्वाचन, होली के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं ट्रैफिक जाम के संबंध में बिहार एवं झारखंड प्रशासन के बीच राज्य सीमा क्षेत्र रजौली चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी हेतु बैठक की।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोशी तटबंध प्रमंडल, सुपौल द्वारा तटबंध के 78 कि.मी. पर कराए जा रहे कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि मजदूरों की सुरक्षा आवश्यक है, इसलिए अपने-अपने अधीनस्थों को सेफ्टी जैकेट पहनने के लिए जागरूक करें।
 
👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन के तत्वाधान में ‘हीटवेव/लू के प्रभावों के न्यूनीकरण एवं प्रबंधन’ हेतु एक दिवसीय समीक्षा बैठक-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान संभावित हीटवेव/लू के प्रभावों के न्यूनीकरण व पेयजल संकट के निराकरण हेतु विचार-विमर्श किया गया।
 
👉 सीतामढ़ी की जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने नीति आयोग के सभी सूचक को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
 
👉 सिवान के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने होली एवं शब-ए-बारात के संबंध में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह आयोजित नहीं किये जायेंगे। डीजे पर पूर्णतः रोक रहेगी। पर्व के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी होगा।
 
👉 बक्सर के जिला दंडाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक जिले के सभी चौकीदार, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अधीक्षक मद्य निषेध, खान निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ की।
 
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में कृषि विभाग अंतर्गत जिला बागवानी विकास समिति एवं DLEC की बैठक हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।