संवाददाता : शिमला हिमाचल
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम एचपीटीडीसी ने महिला दिवस के अवसर पर निगम की परिसंपत्तियों में महिलाओं को भोजन में 15 प्रतिशत और बस किराये में 10 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।एचपीटीडीसी की कार्यकारी निदेशक कुमुद सिंह ने शनिवार यहां बताया कि महिला दिवस के अवसर पर निगम के कर्मचारी निगम की परिसंपत्तियों में महिलाओं का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर चयनित परिसंपत्तियों में महिलाओं के लिए विशेष पकवान भी परोसे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की महत्ता दर्शाने के लिए विशेष छूट की घोषणा की गई है। निगम ने पहले ही महिलाआंे को अपनी परिसंपत्तियों में 31 मार्च, 2021 तक कमरे के आरक्षण में 40 प्रतिशत छूट की घोषणा की है।