रविवार, 7 मार्च 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री ने शनिवार मुख्यमंत्री आवास पर विधायकगणों के साथ बैठक कर राज्य सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित 'बातें कम, काम ज्यादा' कार्यक्रम के संबंध में विचार विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 मार्च को जनता को चार साल के विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी। इस दिन विधान सभा क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे। विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के लच्छीवाला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा जिसमें केंद्रीय मंत्री भी प्रतिभाग करेंगे।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु विधायकों की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। विधायक, विधान सभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे।
 
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि के अवसर पर 11 मार्च को पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान पूर्वक पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तय की जायेगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इस यात्रा वर्ष केदारनाथ धाम तिथि तय करने हेतु 11 मार्च को प्रात: 9 बजे से समारोह शुरू हो जायेगा। इसी दिन केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी घोषित हो जायेगा।
 
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी से भराड़ीसैंण में मालकोट-कालीमाटी-सेरा-तिवाखर्क मोटर मार्ग निर्माण को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
 
राज्य में मिशन रिपीट के तहत भाजपा सरकार पुनर्स्थापित कर  इतिहास बदलने का  कार्यकर्ता को अवसर है, उत्तराखंड के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल  ने निरंजनपुर स्थित ग्रीन पार्क में अपने अभिनंदन समारोह में कहा कि जिस प्रकार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विकास एवं जनहित की योजनाओं से भारत का नाम पूरे विश्व में उज्जवल किया है ,उसी प्रकार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी बातें कम काम ज्यादा एवं जीरो टोलरेंस की नीति से तेजी से विकास कार्य करा कर देश में उत्तराखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित किया है।
अब भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है मिशन रिपीट के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार की कम से कम 10 उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाए  ,यदि हमने अपने जनहित के कार्यों को व्यक्तिगत संपर्क, मीडिया एवं सोशल मीडिया ,फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि के द्वारा इसको ठीक से प्रचार-प्रसार कर दिया तो अगली सरकार भी भाजपा की तय है। नगर निगम महापौर सुनील उनियाल गामा ने महिला दिवस का उल्लेख करते हुए कहा की त्रिवेंद्र सरकार ने घसियारी योजना, महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण एवं खातेदारी में हिस्सेदारी देकर देकर ना सिर्फ उनका सम्मान किया बल्कि उनके बोझ को भी कम किया है महापौर ने राज्य सरकार की योजनाओं एवं नगर निगम द्वारा चलाई जा रही स्मार्ट सिटी एवं स्वच्छता सर्वेक्षण का भी ब्यौरा कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा।
 
कार्यक्रम को दर्जा राज्यमंत्री चैधरी अजीत सिंह ,भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, पार्षद सतीश कश्यप, आलोक कुमार एवं युवा भाजपा नेता सिद्धार्थ अग्रवाल ने भी संबोधित किया। अभिनंदन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पूनम मंमगाई, धर्मपाल रावत, महानगर उपाध्यक्ष आनंद सागर, कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, दिनेश सती, गौरव बूढ़ाकोटी, मुकेश सिंघल , कुलदीप पंत ,सोनू सरदार, बी एम सिंह ,सुभाष चैहान, सत्येंद्र सिंह ,पुष्पेंद्र भसीन, हरेंद्र बालियान, महावीर मलिक, निधि राणा ,बीना भंडारी, रीना गोयल, श्यामा देवी के साथ ही क्षेत्र के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।