शुक्रवार, 26 मार्च 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री ने गुरूवार को अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायतीराज विभाग की समीक्षा की। इसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विभाग के माध्यम से कराए जाने वाले कार्यों में ते लाने तथा इसमें जल वन मिशन को भी जोड़े जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों को आवंटित धनराशि के व्यय की समीक्षा करने एवं शीघ्र ही अवशेष धनराशि व्यय करने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से पूर्व में सेवाएं देने वाले डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं कनिष्ठ अभियन्ता की एक वर्ष की तैनाती हेतु प्रस्ताव तत्काल वित्त विभाग को प्रेषित करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के पुख्ता इंतजामों के लिए प्रमुख वन संरक्षक राव भरतरी को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि वनाग्नि रोकथाम के लिए समय रहते युद्धस्तर पर तैयारियां कर ली जाएं। वनाग्नि के प्रति जन जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाए, और इसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया जाए। वनाग्नि शमन के दौरान मृतक कार्मिकों और स्थानीय नागरिकों के परिवारों को अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराई जाए। दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में जहां पहुंचना बहुत मुश्किल हो, वहां वनाग्नि शमन के लिए हेलीकाप्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा वनाग्नि प्रबंधन की नियमित समीक्षा करने के भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। हरीश रावत को चिकित्सकों द्वारा दिल्ली एम्स के लिये रैफर किये जाने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित राज्य के स्थानिक आयुक्त को दिल्ली में एम्स प्रबंधन और चिकित्सकों से समन्वय कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से उनकी यही प्रार्थना है कि हरीश रावत शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक वन में अपना योगदान दे सकें।

मुख्यमंत्री ने गुरूवार वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय-राष्ट्रीय ग्रामीण आविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना एवं ग्राम्य विकास विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा के कार्यों का निरंतर अनुश्रवण कर लक्ष्य समय पर पूर्ण किए जाएं साथ ही बंजर भूमि को आबाद करने के लिए मनरेगा के अंतर्गत रोजगार कार्यक्रम भी प्रारंभ किए जाएं। उन्होंने पलायन को रोकने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार के संसाधन बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। बैठक में अपर सचिव ग्राम्य विकास उदयराज, अपर सचिव डाॅ. इकबाल अहमद एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।