संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महान साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु की जन्मशती के अवसर पर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि रेणु जी ग्रामीण जीवन के जन-सरोकारों से जुड़े साहित्यकार थे। उनकी पहचान अन्य कथाकारों से अलग है तथा उनकी रचनाएं जनमासन के करीब है। उनके बहुचर्चित आंचलिक उपन्यास ‘मैला आंचल’ ने हिंदी उपन्यास को एक नई दिशा दी।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि शराबबंदी कानून तोड़ने वालों के खिलाफ पदाधिकारी एवं कर्मी मजबूती के साथ डेडिकेटेड होकर निरंतर अभियान चलाते रहें ताकि कोई बच नहीं पाये। मुख्यालय स्तर से लगातार इसकी समीक्षा करते रहें तथा दोषियों के खिलाफ तेजी से ट्रायल कराकर सजा दिलवायें।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि राज्य के बाहर और अंदर शराब के धंधे में लिप्त लोगों की चेन को ध्वस्त करें। कठोर कार्रवाई कर शराब माफियाओं के मनोबल को तोड़ें और उनमें कानून का भय पैदा करें। शराबबंदी लोगों के हित में है, इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 8 जिलों में पी.पी.पी. मोड के तहत सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ किया। इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और B.M.S.I.C.L. के एम.डी. प्रदीप कुमार झा मौजूद रहे।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया से गया एवं जहानाबाद की बसों के आवागमन तथा यात्री सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने द्वितीय चरण में नालंदा और नवादा के लिए बस की शुरुआत करने हेतु तैयारी में तेजी लाने का निर्देश दिया।
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जिला कालाजार उन्मूलन टास्क फोर्स की बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका एवं अन्य विभागों को आवश्यक दिशा-निर्दश दिया।
सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन ऑब्जरवेशन होम के भवन एवं परिसर के निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 6 मार्च, 2021 तक सभी कार्यों को पूरा करने तथा इसे जल्द क्रियाशील करने के संबंध में कई निर्देश दिया।
जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने काको प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, हाजीपुर में बाल पंजी का संधारण, बच्चों का नामांकन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षकों का उन्मुखीकरण एवं अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान सह शिविर का शुभारंभ किया।
समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारतमाला परियोजना के भू-अर्जन के संबध में समीक्षा बैठक की गई। इस मौके पर सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं कर्मी उपस्थित रहे।
बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने इटाढ़ी प्रखंड में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पुराना पोखर एवं आहर पइन के जीर्णोद्धार कार्य का सूक्ष्म निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में पंचायत आम निर्वाचन, 2021 को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी। इस मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने सिविल सर्जन, डी.आई.ओ., डी.पी.एम. स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में विचार-विमर्श किया। इस मौके पर उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।