सोमवार, 15 मार्च 2021

विपक्ष द्वारा विभिन्न मुद्दों पर फैलाया जा रहा भ्रम राष्ट्र के नागरिकों के लिए नुकसानदायक : रणबीर सिंह गंगवा

 संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि विपक्ष द्वारा विभिन्न मुद्दों पर फैलाया जा रहा भ्रम राष्ट्र के नागरिकों के लिए नुकसानदायक है। कृषि कानूनों और यहां तक की कोरोना से बचाव के लिए बनाई गई वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में डर पैदा कर विपक्षी पार्टियां जनता के हितों के साथ खेल रहीं हैं।

वे रविवार हिसार में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का स्वरूप लगातार बदल रहा है, इसलिए निर्धारित लक्षित समूहों का अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि करोना कॉल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के चलते आपदा को अवसर के रूप में बदला गया है।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ करोड़ के पैकेज के प्रावधान के बाद देश में प्रोडक्शन बढ़ा है और अनेक क्षेत्रों में आयात पर निर्भरता कम हुई है। आज हमारे देश में ही मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट और यहां तक की कोरोना से बचाव का वैक्सीन भी तैयार किया गया है। डिप्टी स्पीकर ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे कृषि कानूनों को लेकर भी लोगों को जागरूक करें।