सोमवार, 12 अप्रैल 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में दरभंगा एयरपोर्ट के विकास से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया। संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने एयरपोर्ट को विकसित करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश देते हुये कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट को विकसित करने के संबंध में जो भी जानकारी दी गयी है, उसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडियन एयरफोर्स से बात कर सहमति बना लें। उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे का नामकरण महाकवि मैथिल कोकिल विद्यापति जी के नाम पर होगा, जिसे विधानसभा से भी पारित किया जा चुका है।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुरक्षा के दृष्टिकोरण से एयरपोर्ट की चाहरदीवारी को भी ऊंचा करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि विमानों की संख्या बढ़ायी जाए तथा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हो। इससे अधिक से अधिक यात्री सुगमता से आवागमन कर सकेंगे।
 
👉 अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ प्रखंडवार कोविड-19 टीकाकरण तथा टेस्टिंग कार्य की गहन समीक्षा हुई। उन्होंने टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने और प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग का निर्देश दिया।
 
👉 मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने कोविड-19 की स्थिति एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराने तथा उनके सुझाव हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिले में लोगों को मास्क पहनना सुनिश्चित कराने हेतु कुल 48 फ्लाइंग स्कॉट टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा भीड़-भाड़ एवं सार्वजनिक स्थलों पर मास्क जांच की जा रही है।
 
👉 नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने वारसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकनपुर एवं साम्बे में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं व्यवसायी वर्ग के साथ बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन तथा लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया।
 
👉 बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के फैलाव से बचने हेतु निर्गत आदेश का अक्षरशः अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें।
 
👉 सीतामढ़ी की जिलाधिकारी ने नगर उद्यान पहुंचकर सम्पूर्ण परिसर का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित वरीय अधिकारियों के साथ इसके सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली के थीम पर उद्यान का विकास किया जायगा। साथ ही उन्होंने उपस्थित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को योजना बनाकर विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
 
👉 वैशाली की जिला पदाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, लोक शिकायत निवारण, आर.टी.पी.एस., बाल विकास परियोजना तथा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा की गई।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार की उपस्थिति में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत महखर पंचायत में रबी फसल के तहत गेंहू फसल की क्रॉप कटिंग की गई।