मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार विकास मिशन के ‘शासी निकाय’ बैठक की गयी। बैठक में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी एवं अन्य विभागों के मंत्री तथा पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

👉 कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम एवं बचाव हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क और सजग रहना होगा, तभी इससे मुक्ति पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है।
 
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कोरोना संक्रमण के अप्रत्याशित वृद्धि की रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया एवं मास्क चेकिंग को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कोविड टीकाकरण कार्य के संदर्भ में समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को इसकी रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर कोविड-19 की रोकथाम हेतु विभिन्न सार्वजानिक स्थलों पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की गईl
 
👉 नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने अकबरपुर स्वास्थ्य उप केंद्र, पंचरुखी एवं गोविंदपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
 
👉 गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अंतर्गत मातृ शिशु अस्पताल (एम.एम.सी.एच, ब्लॉक) का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 सीतामढ़ी की जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की स्टेशन पर टेस्टिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 सारण के जिलाधिकारी डॉ. निलेश देवरे ने कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण के कार्य में और तेजी लाने का दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 वैशाली की जिला पदाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हाजीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु महाराष्ट्र से आ रही ट्रेनों के यात्रियों की प्टेलफॉर्म पर ही मेडिकल जांच कराने का निर्देश दिया।
 
👉 बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते प्रसार की रोकथाम हेतु विस्तृत चर्चा की।बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने की समीक्षा
 
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद डॉ. संजय जयसवाल पश्चिम चंपारण, सांसद राधा मोहन सिंह पूर्वी चंपारण, सांसद रामा देवी, शिवहर सहित पूर्वी चंपारण जिले के एम.एल.सी. और विधायकगण के साथ कोविड-19 के प्रबंधन पर बैठक कर चर्चा की।