संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...
बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की 8वीं बैठक के मौके पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश देते हुये कहा ही तीसरे कृषि रोडमैप के बचे हुये कार्यकाल में लक्ष्य को कितना प्राप्त कर पाये हैं और बचे हुये कार्यों को कैसे पूर्ण करें, इसकी समीक्षा करें। साथ ही उन्होंने सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने हेतु मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि दुग्ध प्रसंस्करण की क्षमता को और बढ़ायें। महिला दुग्ध सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाने को लेकर जो निर्णय लिये गये हैं, उस पर तेजी से काम करें। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान के अंतर्गत राज्य की जलवायु के अनुकूल गाय के नस्लों को बढ़ावा देने के लिए भी काम करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर थाली में एक बिहारी व्यंजन के सपने को पूरा करना है। सीवान में चौर क्षेत्रों को विकसित करने को लेकर बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। राज्य के चौर क्षेत्रों के विकास से कृषि क्षेत्र के कई अवयवों का उत्पादन बढ़ेगा और इसका लाभ किसानों को मिलेगा। इस संबंध में किसानों को प्रेरित करें।
नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने रोह प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सेनिटाइजर का उपयोग एवं पंचायत रोस्टर के अनुसार वैक्सीनेशन करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
सिवान के जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता, उप-विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी के साथ कोविड-19 से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
अरवल की जिला पदाधिकारी जे. प्रियदर्शिनी ने जिले में विभिन्न कोविड कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया एवं संक्रमण से बचाव हेतु कई आवश्यक दिया-निर्देश दिया।
बक्सर के जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा लगातार लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने हेतु जिले में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है।
अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली दुकान के चयन हेतु जिला चयन समिति की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए सूची का प्रकाशन निर्धारित समय सीमा के अंदर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी समन्वय समिति की समीक्षा बैठक संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंताओं के साथ हुई। इस अवसर पर उन्होंने कार्य में प्रगति लाने तथा अपूर्ण योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।
किशनगंज के जिला पदाधिकारी डॉ.आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से पंचायत चुनाव, 2021 की तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत ‘अभियान किताब दान’ के तहत पुस्तकालय के बेहतर संचालन हेतु गठित पुस्तकालय कमिटी की अनुमंडल स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।
सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बाढ़ के दौरान वितरण की जाने वाली सहायता राशि के संबंध में बाढ़ प्रभावितों की सूची तैयार करने से संबंधित समीक्षा बैठक की। इस मौके पर बाढ़ प्रभावित अंचलों के अंचलाधिकारी, अपर समाहर्ता तथा प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे।