शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा ‘गया सिवरेज सिस्टम’ से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया। विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने गया सिवरेज सिस्टम की वर्तमान स्थिति, प्रपोज्ड सिवरेज स्कीम, पॉपुलेशन एंड सिवेज फ्लो क्वांटिटी आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सह जल संसाधन मंत्री संजय झा शामिल हुए।
 

👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के दौरान प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों की सामान्य मौत, नक्सली हिंसा में मौत या अस्थायी अपंगता हो जाने पर उनके परिजनों को विधानसभा चुनाव के अनुरूप अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया।
 
👉 कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर देश भर में टीकाकरण का कार्य जारी है। इसी कड़ी में आज से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण के दौरान पटना के IGIMS हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और उनकी पत्नी ने कोरोना का टीका लिया। उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को यह टीका लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने लोगों से प्रॉपर मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की।
 
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने टेस्टिंग एवं टीकाकरण कार्य में तेजी लाने हेतु कोविड-19 के सभी कोषांगों के वरीय/नोडल अधिकारियों, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की एवं इसकी रोकथाम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 सिवान के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने जिला परिषद सभागार में कोविड-19 टीकाकरण के चौथे चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका देने हेतु की गई अग्रिम तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिया।
 
👉 गोपालगंज जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए आई.सी.डी.एस.और जिला प्रशासन प्रयासरत है। इस संबंध में समुदाय स्तर पर जागरूकता अभियान के साथ-साथ तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस. से संबंधित जिला अभिसरण कार्य योजना की बैठक हुई।
 
👉 मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में बाल सलाहकार परिषद् की बैठक हुई। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, प्रभारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, ICDS (DPO), चाइल्डलाईन निदेशक एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मीगण उपस्थित रहे।
 
👉 सारण के जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त, D.R.D.A. के निदेशक एवं मनरेगा के P.O. के साथ मनरेगा सें संबंधी कार्यों, आंगनबाडी केंद्र भवन निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिया।
 
👉 भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने भूमि सुधार उप समाहर्ता, आरा के कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भूदान, अतिक्रमण और बेदखली के मामलों को देखा। साथ ही उन्होंने H.R.M.S. पोर्टल पर कर्मियों की Entry की भी समीक्षा की।
 
👉 बेगूसराय के जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से मद्य निषेध संबंधी कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
 
👉 पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति ने जिला बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत संचालित बाल गृह, बालिका गृह, पर्यवेक्षण व दत्तक ग्रहण संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।