बुधवार, 7 अप्रैल 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

अखिल भारतीय पंच निर्वाणी अणि अखाड़ा, अखिल भारतीय पंच दिगंबर अणि अखाड़ा व अखिल भारतीय पंच निर्मोही अणि अखाड़ा की ओर से निकाली गई पेशवाई का मंगलवार को मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने तुलसी चौक पर स्वागत किया। मेलाधिकारी व पुलिस महानिरीक्षक ने अखिल भारतीय पंच निर्मोही अणि अखाड़ा के अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास , पंच दिगम्बर अणि अखाड़े के महंत राम दास, पंच निर्वाणी अखाड़े के महंत कृष्णदास , बाबा हठयोगी, महंत धर्मदास , महंत मोहनदास आदि का फूल माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने मीडिया सेंटर नीलधारा, चंडीद्वीप में ‘हरिद्वार महाकुम्भ 2021’ के अंतर्गत कराए गए 153.73 करोड़ की लागत के कुल 31 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने की हम सभी की जिम्मेदारी है। बाहर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के आतिथ्य में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। खासकर साधु, संत और महात्माओं को सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कुंभ में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित और लापरवाही बरतने वाले को दण्डित किया जाएगा। उन्होंने कुंभ के आयोजन के लिए केन्द्र सरकार से मिल रहे पूर्ण सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।

मेला प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के दौरान सम्भावित आपदाओं के मद्देनजर माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग परिस्थितियों में-आग लगना एवं बम बिस्फोट, गैस रिसाव जैसी संभावित घटनाओं का प्रदर्शन किया गया। माॅक ड्रिल के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, एन.डी.एम.ए के वरिष्ठ सलाहकार, मेजर जनरल दत्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला जन्मेजय खण्डूरी, अपर मेलाधिकारी राम शरण शर्मा सहित मेला प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने हर की पैड़ी हरिद्वार में गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा महापूजन कार्यक्रम में भाग लिया। महापूजन का आयोजन कुंभ मेले के सफल आयोजन के उद्देश्य से किया गया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दिव्य और भव्य के साथ ही सुरक्षित कुंभ का आयोजन करने के लिए सरकार संकल्पित है। हरिद्वार के तीन संस्कृत महाविद्यालयों से आए 151 आचार्यों ने महापूजन के दौरान चारों ओर से मंत्रोच्चारण और शंखनाद किया। विधानसभाध्यक्ष अग्रवाल सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, मेलाधिकारी दीपक रावत, आई कुंभ संजय गुंज्याल, डीएम हरिद्वार सी रविशंकर, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी समेत पुलिस–प्रशासन के अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने रायवाला में विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल के अध्यक्ष के रूप में 04 साल पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अग्रवाल का कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन राज्य को मिला है, और सरकार ने जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश के विकास में कई अहम प्रयास किए हैं। बुनियादी सुविधाओं से लेकर समाज के हर वर्ग को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।