संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर जो काम में लगे हैं, उन सभी की कोरोना जांच करवाएं और उनके सम्पर्क में आने वाले उनके परिजनों की भी जांच करवाएं। जितनी अधिक जांच होगी, कोरोना संक्रमण के उतने ही मामलों का पता चलेगा।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना के प्रति सभी सजग रहें, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें, सभी लोग मास्क का प्रयोग करें, आपस में दूरी बनाकर रखें एवं हमेशा हाथ धोते रहें।
वर्चुअल मोड में जल-जीवन-हरियाली दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ‘अधिशेष नदी जल क्षेत्र से जल की कमी वाले क्षेत्रों में जल ले जाना’ विषय पर परिचर्चा हुई। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा एवं विभिन्न अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुये।
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु गठित कोषांगों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने टेस्टिंग कार्य में तेजी लाने, संक्रमित व्यक्ति के घर पर स्टीकर चिपकाने, कांटेक्ट ट्रेसिंग तथा आवश्यकतानुसार माइक्रो कंटेनमेंट/कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया।
दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ डी.एम.सी.एच. के छात्रावास में नये कोरोना वार्ड एवं आई.सी.यू. का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपलब्ध सुविधा की जानकारी ली तथा इसे तैयार मोड में रखने के निर्देश दिया।
बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम हेतु टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने नारदीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग कार्य की प्रगति की जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
कैमूर के जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और बचाव हेतु समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कोरोना गाइडलाइन का पालन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरसम तथा पतरघट प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, जम्हरा स्थित वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम हेतु परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने हेतु सभी व्यक्तियों को प्रेरित करने समेत कई निर्देश दिया।
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु बेतिया जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंट लाइन वर्कर को हर हाल में कोविड-19 टीका का प्रथम एवं द्वितीय डोज लेना अतिआवश्यक है।
अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री/समीक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नाबार्ड, साख जमा अनुपात, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण, गृह निर्माण ऋण, मुर्गीपालन, मत्स्य पालन, गव्य विकास, कृषि यांत्रिकीकरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुद्रा ऋण के तहत बैंकों में लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया।
समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भू-अर्जन की समीक्षा बैठक की गई। इस मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला राजस्व प्रभारी पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्दश दिया।