शनिवार, 3 अप्रैल 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 उत्तराखंड एक झलक मेंउत्तराखंड की प्रमुख खबरें

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने दूरदर्शन को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि कुंभ मेले में मीडिया कवरेज के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं की व्यवस्था की गई है जिससे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सही जानकारी प्राप्त हो सके। कुंभ भव्य और दिव्य हो इसके लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।

प्रदेश में कोविड-19 की स्थितियों की वर्चुअली समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखंड को यथा समय शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन करने वाला राज्य बनाना है। इसके लिए उन्होंने फूलप्रूफ प्लान तैयार करने तथा गांव स्तर पर वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांवों में रह रहे वृद्धजनों का विशेष ध्यान रखने की बात कही। और टेस्टिंग, ट्रेकिंग और टीªटमेंट पर फोकस करने के साथ ही मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा कोविड के अन्य मानकों का पालन कराने को लेकर लोगों के बीच में जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।


धर्मनगरी हरिद्वार की दीवारों पर उकेरी गईं कलाकृतियों को देखकर लगता है कि ये दीवारें सनातन धर्म से जुड़ी कहानियां बयां कर रही हैं। धर्मनगरी हरिद्वार में प्रवेश करने के साथ ही भारतीय संस्कृति की झलक दिखाती ये दीवारें हर कहीं दिखाई दे रही हैं। कुंभ मेले में आ रहे श्रद्धालुओं को भी ये वॉल पेटिंग खासी रास आ रही हैं। दीवारों पर पुराणों, लोक गाथाओं और लोक कथाओं पर आधारित पेंटिंग उकेरी गई हैं।



सनातन धर्म की रक्षा के लिए साधु–संतों के अखाड़े सजग हैं और सतर्क भी। आज कनखल स्थित आदिशक्ति आश्रम से निकली निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में इसका नजारा देखने को मिला। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी की अगुवाई में साधु-संतों का सैलाब उमड़ पड़ा। घोड़े पर सवार नागा बाबा आकर्षण का केंद्र रहे। मार्ग के दोनों ओर श्रद्धालु थाली में पुष्प लिए पेशवाई के स्वागत में खड़े थे। पेशवाई पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई तो भक्तों का उत्साह चरम पर पहुँच गया। जहां-जहां से पेशवाई गुजरी वहां का माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं में भी आस्था के जज्बात देखे गए।

हरिद्वार कुंभ मेले की चर्चा देशभर में होने लगी है। कोई इसकी भव्यता पर मोहित है तो कोई इसकी मान्यताओं पर आश्चर्यचकित। दिनभर जहां मेला क्षेत्र में स्नान करने श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है तो वहीं रात को लाइटिंग और मेले की दिव्यता निहारने को बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। मेला क्षेत्र 24 घंटे गुलजार रहता है। बल्ब की रोशनी में गंगा तट को जगमागते हुए देखने को हर कोई आतुर नजर आ रहा है। रात को रोशनी में मेले की चमक माणिक के माफिक दिखती है। आप अगर मेले के रात के विहंगम दृश्य को देखना चाहते हैं तो इन तस्वीरों को देख लीजिए ।