संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाल हृदय योजना अंतर्गत इलाज के लिए चयनित 21 बच्चों एवं अभिभावकों को हवाई जहाज से अहमदाबाद के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर वरीय एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा एन.एच.-80 के मुंगेर-मिर्जापुर के पथांश हेतु पेभ्ड सोल्डर के साथ 2-लेन चौड़ीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके तहत सम्पूर्ण पथांश में ऊंचीकरण करते हुये कंक्रीट की सड़क का निर्माण किया जाएगा तथा पुल-पुलिया का भी जीर्णोद्धार/पुनर्निर्माण कार्य किया जाएगा। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 22 जनवरी, 2019 को किये गये हवाई सर्वेक्षण के उपरान्त इस सड़क को पेभ्ड सोल्डर के साथ 2-लेन चौड़ीकरण हेतु विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया था।
गया सीवरेज सिस्टम से संबंधित प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गंगा जल उद्वह योजना के अंतर्गत गंगा नदी के पानी को संग्रहित कर शुद्ध पेयजल के रूप राजगीर, बोधगया, गया और नवादा में पहुंचाया जाएगा। पानी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये प्रति दिन प्रति व्यक्ति 135 लीटर जलापूर्ति की योजना है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इन जगहों पर आबादी और बढ़ेगी। बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे। इन सब चीजों को ध्यान में रखकर पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि गया जैसे बड़े शहरों में सिवरेज सिस्टम बेहतर रहे इसे ध्यान में रखते हुये कार्य योजना बनाकर तेजी से काम करें। उन्होंने गया में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना पर भी तेजी से काम करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात का अध्ययन कराएं कि ट्रीटेड वाटर का सिंचाई के अलावे अन्य दूसरे कार्यों में भी सदुपयोग हो।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘गुड फ्राइडे’ के अवसर पर प्रभु यीशु मसीह को नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु अपने जीवन और बलिदान के माध्यम से सम्पूर्ण मानवता को प्रेम, दया और करुणा का संदेश दिया था। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये सभी लोग यथासंभव घर के अंदर ही प्रार्थना करें।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैथिली के मूर्धन्य साहित्यकार और ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद पं. चंद्रनाथ मिश्र अमर जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि चंद्रनाथ मिश्र जी का निधन मिथिला, मैथिली भाषा एवं साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्हें 1983 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश के आलोक में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले के 34 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। बैठक के दौरान उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वार्ड सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी वार्डों में टीकाकरण कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें
अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के कोविड-19 टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, संबंधित एम.ओ.आई.सी., जीविका एवं संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में स्वस्थ्य/ विभाग की समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के वैक्सीनेशन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
वैशाली की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, M.O.I.C. तथा संबंधित अधिकारियों के साथ 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण हेतु समीक्षा बैठक की।
शेखपुरा की जिलाधिकारी इनायत खान ने कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिलेवासियों को सावधान और सजग रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने के पहले मास्क अवश्य लगा लें, भीड़ से दूर रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य करें एवं समय-समय पर अपने हाथ को साफ करते रहें।
समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत मेहषी चौर एवं रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मोतीपुर में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।