संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मेलाधिकारी, कुम्भ को निर्देश दिये हैं कि कुम्भ मेले में अखाडों को उसी तरह से भूमि आवंटित की जाए जिस प्रकार वर्ष 2010 के मेला आयोजन में की गई थी। साथ ही मुख्यमंत्री ने संतों के नाम पर घाटों की मांग के संबंध में मेलाधिकारी को तत्काल आख्या देने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर हाउस में आयोजित बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामलों को पूरी तरह से रोकने के लिए पुख्ता कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने साइबर अपराध और बच्चों व महिलाओं के प्रति किए जाने वाले अपराध के मामलों को कार्रवाई के लिए सीधे रेगुलर पुलिस को सौंपने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का राजमार्ग घटना प्रबन्धन हेतु उत्तराखण्ड को 02 एम्बुलेंस उपलब्ध कराए जाने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस राजमार्गों में होने वाली दुर्घटनाओं में वन को बचाने में अहम भूमिका निभाएंगी। इससे सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को भी कम किया जा सकेगा। बुनियादी चिकित्सा उपकरणों से लैस यह एम्बुलेंस राजमार्गों में होने वाली दुर्घटनाओं में एक त्वरित बचाव उपकरण के साथ ही मोबाइल डिस्पेंसरी के रूप में इस्तेमाल की जा सकेंगी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लीक से हटकर काम करने के निर्देश दिये। कहा कि सिस्टम में जो ठीक नहीं है, उसे सुधारें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों में पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर व अन्य उपकरण सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। स्कूल स्वच्छ व सुंदर हों। कक्षाएं स्मार्ट हों। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बच्चों के पास किताबें जरूर हों। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति के लिये पीएस आधारित मोबाईल एप्लीकेशन के प्रयोग की योजना बनाने के भी निर्देश दिए।
हरिद्वार कुम्भ में कोविड संक्रमण से बचाव का संदेश देने के लिए बुधवार को आई मेला संजय गुंज्याल की अगुवाई में उत्तराखंड पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों जवानों ने मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसे मास्क के आकार में ढाला गया। गौरी शंकर पार्किंग स्थल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मास्क की आकृति बना कर दो गज दूरी, मास्क जरूरी का संदेश दिया गया। यह मास्क आकृति अभी तक कि सबसे बड़ी मानव सृजित मास्क आकृति है जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड की ओर से जज वीरेंद्र सिंह एवं समन्वयक संदीप विश्नोई मौजूद रहे।