संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं और वहां से बिहार के लोगों के वापस आने की संभावाना है। इसे ध्यान में रखते हुये प्रखंड स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था तैयार रखें। जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले हैं, वहां कन्टेंनमेंट जोन बनाकर काम करें। साथ ही उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण का कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य की आबादी अधिक है, अत: आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुये आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जापानी इन्सेफ्लाइटिस बीमारी से बचाव के संबंध में पूरी तैयारी रखने का भी निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में कुल 8 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। राज्य के विश्वविद्यालयों व अंगीभूत कॉलेजों में अतिथि व अंशकालिक शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की गयी है। उन्हें अब प्रति लेक्चर 1000 रुपये की जगह पर 1500 रुपये और प्रतिमाह अधिकतम 25 हजार की जगह पर 50 हजार रुपये दिये जाएंगे।
मुंबई/पुणे स्पेशल ट्रेन से दानापुर जंक्शन आने वाले यात्रियों की स्टेशन पर ही शत-प्रतिशत कोविड टेस्ट कराने की तैयारी हेतु पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ दानापुर स्टेशन का निरीक्षण किया एवं रेलवे तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु वैशाली जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनीष ने हाजीपुर में भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर जाकर कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुपालन का निरीक्षण किया।
सीतामढ़ी की जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोविड टीकाकरण एवं टेस्टिंग में और तेजी लाने का निर्देश दिया।
मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा की बागवानी में कुल सेलेक्टेड किसान को सब्जी खेती के लिए प्रमोट करना है।
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने हैंडबिल एवं पंपलेट वितरण, दीवार लेखन, डोर-टू-डोर भ्रमण, आशा, सेविका, सहायिका, जीविका दीदी तथा जनप्रतिनिधियों की सहभागिता, वाहनों की टैगिंग और गोद लिए गए पंचायतों में किये जाने वाले जागरूकता कार्यों की समीक्षा की।
मधेपुरा के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एन.एच.106 एवं एन.एच.107 हेतु भू-अधिग्रहण पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने भू-अर्जन पदाधिकारी तथा उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी को मठाई, सुखासन, तुनियाही, मदनपुर, अमानत उत्तरबारी वार्ड नंबर-13 एवं वार्ड नंबर-1, मुरलीगंज तथा फुलौत में भू-अधिग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के तहत मशरूम की खेती के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने प्रत्येक प्रखंड के दलित एवं महादलित टोलों में मशरूम उत्पादन हेतु 10-10 का समूह चिह्नित करने हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2021 में जिला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव, 2021 से संबंधित सभी कोषांगों की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चुनाव पूर्व तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।