संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों व पढ़ाने वाले अध्यापकों की रचनात्मक प्रतिभा को विश्व तक पहुंचाने के लिए द्विभाषी मासिक मैगजीन प्रकाशित की जाएगी। इसमें जहां हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग की उपलब्धियां शामिल होंगी वहीं अध्यापकों व विद्यार्थियों की सफलता व संघर्ष की प्रेरणादायक कहानियां भी शामिल होंगी।
हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक डॉ. हेमंत वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने गुणवत्तापरक व रोजगारपरक शिक्षा देने की दिशा में कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं जिनसे न केवल राज्य में शैक्षिक-परिदृश्य का सम्पूर्ण सुधार होगा बल्कि ये प्रयास उत्तर भारत में हरियाणा को एजूकेशन-हब बनाने में सहायक होंगे। उन्होंने बताया कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह महसूस किया गया कि विभाग को इसकी उपलब्धियों व गतिविधियों के प्रति और अधिक जागरूकता लानी चाहिए तथा अध्यापकों व विद्यार्थियों की रचनात्मकता व विचारों को एक द्विभाषी मासिक मैगजीन या जर्नल के माध्यम से प्रचारित करना चाहिए। इस मैगजीन में लेख, संस्थान व उच्चतर शिक्षा विभाग के समाचारों के अलावा सफलता की कहानियां प्रकाशित की जाएंगी।
डॉ. वर्मा ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के मुखियाओं को निर्देश दिए हैं कि वे इस मैगजीन में समाजहित व विद्यार्थी-हित के लेख आदि भेजने के लिए अध्यापकों व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने बताया कि ये लेख व सफलता बयां करती कहानियां 23 फरवरी 2020 तक ई-मेल articles.highereducation@gmail.com के पते पर भेज सकते हैं।