आशुतोष ममगाई @ देहरादून उत्तराखंड
गुरूवार देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय भाजपा नेता दिनेश रावत से मुलाकात की उन्होने पिछले 50 दिनो से लगातार राशन वितरण के बारे में भी जानकारी ली और कार्यकर्ताओं के साथ भी आपसी विचार विमर्श किये।
उन्होने कहा लॉकडाउन क इस कठिन समय को हम हरा कर रहेगें उन्होने मोदी मंत्र भी कार्यकर्ताओं को दिया दो गज की दूरी है जरूरी उन्होने कार्यकर्ताओं से कोविड 19 का डटकर मुकाबला करने के लिए कहा उन्होने कहा भाजपा का हर एक कार्यकर्ता आम आदमी की आवाज है इस दौरान उन्होने राशन गोदाम का भी निरीक्षण किया।
उन्होने दिनेश रावत जी के प्रयासों को भी सराहा मेयर गामा ने कहा पिछले 50 दिनों से लगातार गरीब मजदूर एवं जरूरतमंदों को राशन वितरण कर भाजपा नेता दिनेश रावत ने एक मिशाल कायम की है । इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।