संवाददाता : शिमला हिमाचल
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कांगड़ा जिला के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन गुरूवार गग्गल हवाई अड्डे पर आगमन पर उनका उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी, वन मंत्री राकेश पठानिया, सांसद किशन कपूर, विधायक विशाल नेहरिया, अरुण मेहरा, रीता देवी, अर्जुन सिंह, होशियार सिंह, मुल्कराज प्रेमी, रवि धीमान, पूर्व विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री का गग्गल से धर्मशाला जाते समय रास्ते में भी लोगों ने स्वागत किया। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने लोगों की सुविधा के लिए धर्मशाला स्थित परिधि गृह के ‘जन सम्वाद हाॅल’ का उद्घाटन किया।