मंगलवार, 26 जनवरी 2021

स्वायत्त शासन मंत्री ने कोटा में जनसुनवाई मे समस्याऎं सुनी अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश...

 संवाददाता : जयपुर राजस्थान

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल सोमवार को कोटा जिले में अपने निवास पर जनसुनवाई कर आम लोगों से रूबरू हुये तथा संबंधित विभागों को त्वरित समस्या निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 300 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुये जिनमें एक-एक प्रकरण पर संबंधित परिवादी से चर्चा कर समयबद्ध समस्या का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। 

जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में शीघ्र प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जाएगा जिसमें पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ मौके पर देने के साथ पट्टा वितरण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जायेगी। उन्होंने परिवादियों से रूबरू होकर समस्याओं को सुना तथा मूलभूत आवश्यकताओं, आवासीय क्षेत्रों में सड़क, पेयजल आदि समस्याओं के संबंध में नगर निगम व नगर विकास न्यास के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देश देने के बात कही। जनसुनवाई में विभिन्न सामाजिक संगठनों, कार्मिक संघ ने भी ज्ञापन प्रस्तुत किये। व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में उन्होंने परिवादी की पात्रता के आधार पर त्वरित लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
 
विद्यार्थियों की मोटिवेशन फिल्म का विमोचन-
 
स्वायत्त शासन मंत्री ने जनसुनवाई के अवसर पर शहर में कोचिंग विद्यार्थियों के मोटिवेशन के लिए तैयार की गई फिल्म का विमोचन किया। उप महापौर पवन मीणा के नेतृत्व में तैयार की गई फिल्म में विद्यार्थियों को बिना तनाव के अध्ययन करने तथा कोटा की विशेषताओं की प्रेरणा दी गई है। 
 
इस अवसर पर महापौर कोटा उत्तर मंजू मेेहरा, कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, न्यास के उप सचिव चंदन दुबे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।