संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...
भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े ने पटना उच्च न्यायालय के नव निर्मित शताब्दी भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों- न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा, न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता तथा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
पटना उच्च न्यायालय के नवनिर्मित शताब्दी भवन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि कोर्ट में सब तरह के मामलों का निष्पादन होता है, यह सबसे महत्वपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए तेजी ट्रायल जरूरी है और इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संत रविदास जी की जयंती पर राज्यवासियों एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वह महान संत एवं अद्वितीय कवि थे, जिन्होंने सामाजिक एकता एवं मानवतावादी मूल्यों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं, जो समाज में एकता, भाईचारा एवं आपसी बंधुत्व की प्रेरणा देते हैं।
सीतामढ़ी की जिलाधिकारी ने समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ ए.ई.एस., जे.ई. (चमकी बुखार) से निपटने हेतु तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने पी.एच.ई.डी. के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में चापाकल मरम्मती हेतु बनाए गए ई-रिक्शा गैंग एवं मोटरसाइकिल गैंग को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया।
अररिया के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच की अध्यक्षता में जिले में विधि-व्यवस्था, भू-विवाद, मद्य निषेध एवं उत्पाद, धार्मिक संरचना, सार्वजनिक अतिक्रमण और माननीय न्यायालय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की द्वितीय अपील के तहत कुल 27 मामलों पर सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया।
बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की गयी। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खाद्यान्न वितरण एवं राशन कार्ड आदि से जुड़े लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने पंचायत चुनाव, 2021 की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
सारण के जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने कोविड टीकाकरण व कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया।
मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत बुनियाद केन्द्र एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा 5 चयनित भिक्षुकों एवं अति निर्धन लाभार्थियों को स्वावलंबन राशि के रूप में 10-10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।